scorecardresearch
 

एडिटेड फोटो शेयर कर रणवीर ने खुद को किया ट्रोल, पत्नी दीपिका ने भी कसा तंज

रणवीर सिंह के इस फोटो को पोस्ट करने की देर थी कि तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के इस पर कमेंट आने शुरू हो गए. यहां तक कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी खुद को इस फोटो पर कमेंट करने से नहीं रोक सकीं. जानें उन्होंने क्या लिखा है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह की एडिटेड फोटो
रणवीर सिंह की एडिटेड फोटो

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को आने वाली 3 मई तक अपने घरों में बंद रहना होगा. इस लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग जहां बहुत बोर हो रहे हैं वहीं ऐसा लगता है कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ अच्छा खासा वक्त बिता रहे हैं. कम से कम इंस्टाग्राम पर आने वाली तस्वीरें और वीडियो तो यही बयां कर रहे हैं. अब रणवीर को जब कुछ और नया नहीं सूझा तो मस्ती के लिए उन्होंने एक मजेदार काम करने का फैसला किया.

दरअसल रणवीर सिंह ने अपनी एक एडिटेड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. रणवीर सिंह की तस्वीरों पर मीम बनना तो बहुत आम बात हो गई है. कभी उनके आउटफिट की वजह से तो कभी उनके किसी फिल्मी सीन की वजह से लोग अक्सर उन पर मीम्स बनाते रहते हैं. लेकिन इस बार सिंबा एक्टर ने खुद ही आगे बढ़कर अपनी फोटो का मीम शेयर कर डाला है. एडिटेड फोटो में रणवीर सिंह बाघ के पास बैठे नजर आ रहे हैं. रणवीर ने फोटो में ऑरिजनल चेहरे की जगह अपना चेहरा रिप्लेस कर दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

😆🤣😂

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर द्वारा इस फोटो को पोस्ट करने की देर थी कि तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के इस पर कमेंट आने शुरू हो गए. यहां तक कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी खुद को इस फोटो पर कमेंट करने से नहीं रोक सकीं. जहां रणवीर ने खुद इस फोटो को पोस्ट करते हुए सिर्फ हंसने वाले इमोजी बनाए हैं वहीं फोटो में उनके लुक पर दीपिका ने उनकी टांग खींची और लिखा- इसमें तुम्हें इतना फनी क्या लग रहा है? तुम ज्यादातर वक्त ऐसे ही होते हो. दीपिका ने भी अपनी बात के आगे कुछ हंसने वाले इमोजी बना दिए.

3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें

स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो

अर्जुन कपूर ने कही ये बात

इसके बाद आया अर्जुन कपूर का कमेंट जिन्होंने लिखा, "बाबा के लिए ये बस एक आम दिन है." फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ काम कर चुके एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने कमेंट में लिखा- मैं आपके साथ हमारे पुराने दिन बहुत मिस करता हूं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी जो कि कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement