'तुम्हारा इश्क, इश्क और हमारा इश्क सेक्स है.' 'चू.....सल्फेट', जैसे डायलॉग तो आपको याद होंगे ही. ये डायलॉग नसीरूद्दीन शाह और विद्या बालन ने बोले थे. फिल्म थी 'इश्किया'. अब 'डेढ़ इश्किया' भी डायलॉग्स के मामले में पहली फिल्म से किन्हीं मायनों में पीछे नहीं है.

इस बार बीड़ा उठाया है, हुमा कुरैशी और अरशद वारसी ने. फिल्म में बब्बन बने अरशद वारसी मुनिया हुमा कुरैशी से कहते हैं, 'आज जिंदगी में पहली बार तय नहीं कर पा रिया हूं कि दे के आ रिया हूं या ले के आ रिया हूं...'
मुनिया भी इस मामले में बब्बन से पीछे नहीं है. वे एक सीन में बब्बन के साथ इश्क फरमाते हुए कहती है, 'ये इश्क और सेक्स में फर्क नहीं कर पाता है ना तू, जो एक रात किसी के साथ सो ले अगले दिन सुबह जब चड्डी उतारो तो दिल धड़कता मिलता है...'

वाकई अपने देसीपन और नई तरह की कहानी की वजह से सुर्खियों में रही इश्किया का सीक्वल बोल्डनेस के मामले में कई पायदान ऊपर ही चढ़ा है. फिल्म के प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज है और डायरेक्टर अभिषेक चौबे. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. बाकी सब तो ठीक, नजर फिल्म की कहानी पर रहेगी.