बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी की धूम हर साल देखने को मिलती है, इस बार भी बॉलीवुड एक्टर्स गणपति के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे हैं.
इस खास पर्व के चलते बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स के लिए ट्वीट कर भगवान गणपति के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर
किया और इस त्यौहार की बधाई दी.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने गणेश चतुर्थी से जुड़ी अपनी बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा, 'मेरी मां पहले और आज भी गणेश जी की बड़ी दीवानी हैं,
और इस पर्व पर वह हम सबको इक्ठ्ठा किया करती थीं. बचपन में हम सब रात में गणेश पंडाल देखने जाया करते थे और यह इतना आकर्षक हुआ करता
था की हम हमेशा इस दिन का इन्तजार किया करते थे. हमारे माता पिता कम से कम 5 पंडाल ले जाते थे और हम बाहर घूमने और मोदक खाने के लिए
काफी खुश होते थे.' शिल्पा शेट्टी ने इस पर्व पर अपने बेटे के साथ यह खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
विवेक ओबरॉय ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर अपने विचार रखते हुए कहा, 'हमारा बचपन जुहू में ही बीता है और उस वक्त हम सब दोस्त समंदर के
किनारे की दीवारों पर बैठकर बड़े-बड़े गणपति जी के विसर्जन को देखा करते थे. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा 'वीर' भी जब बड़ा होगा तो इन सभी बातों को
एन्जॉय करेगा, लेकिन अभी तो छोटा है और डर जाता है.'
बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने गणेश वंदना करते हुए कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं और इसके अलावा उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कई
ट्वीट्स भी किए हैं.
सलमान खान की बेहन अपिर्ता खान शर्मा इस त्यौहार पर अपने घर इको फ्रेंडली भगवान गणेश को स्थापित करेंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने
इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए दी.
एक्टर जय भानुशाली ने गणेश चतुर्थी को लेकर सेलिब्रेशन के बारे में कहा, 'इस साल मैं सफर पर जा रहा हूं तो गणपति बाप्पा को घर नहीं ला पा रहा
लेकिन अपने दोस्तों के घर जरूर जाऊंगा, मैं चाहता हूं कि सभी लोग इको फ्रेंडली गणपति घर ले आएं.'
बेहतरीन अदाकारा राधिका आप्टे ने इस खास त्यौहार पर कहा, 'मैं पुणे में ही पैदा और पली बढ़ी हूं, जहां मुंबई की ही तरह गणेश चतुर्थी की पूजा बड़े
ही श्रद्धा और उत्साह के साथ की जाती है, वैसे तो इस साल मैं काम की वजह से घर से दूर हूं. इसलिए गणेश चतुर्थी की पूजा मिस करुंगी, लेकिन आशा
है कि यह त्यौहार सभी को खुशी और उत्साह प्रदान करे.
गणेश उत्सव की सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया, 'मेरी गणेशोत्सव
की बचपन से लेकर अभी तक सारी खुशियों से भरी हुई यादें हैं. यह ऐसा त्यौहार है जब पूरा परिवार एक साथ होता है. इस साल गणेश पूजा पर साबिर
सर (डायरेक्टर) ने मुझे केरल में शूटिंग से 3 दिन की छुट्टी दी है तो मैं मुंबई आकर पूजा का हिस्सा बन सकूंगी. हम सब बप्पा का वेलकम करने के लिए
काफी उत्साहित हैं.'
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ ने भी भगवान गणेश का स्वागत करते हुए यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.