scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हर फिल्म कुछ कहती है...

हर फिल्म कुछ कहती है...
  • 1/7
हिन्दी फिल्म जगत के प्रमुख डायरेक्टर की हर फिल्म उनके एक खास स्टाइल की कहानी बयां करती है. जोया अख्तर से लेकर अनुराग, मोहित से लेकर करण जौहर तक कौन किस तरह की फिल्में बनाते हैं, आइए जानते हैं तस्वीरों में:
हर फिल्म कुछ कहती है...
  • 2/7
करण जौहर की फिल्में:
जहां अमीर और खूबसूरत लोग मस्त जिंदगी जीते हैं और उनकी दिक्कतें भी हाई-क्लास होती हैं.
हर फिल्म कुछ कहती है...
  • 3/7
अनुराग कश्यप की फिल्में:
जहां नेगेटिव किरदार, दुश्मनों के साथ जमकर खून-खराबा करते हैं लेकिन अंत में छाप छोड़ जाते हैं.
Advertisement
हर फिल्म कुछ कहती है...
  • 4/7
संजय लीला भंसाली की फिल्में:
उनके सेट पर हर सीन भव्य होता है, लेकिन भावनाओं के मामले में उनके किरदार खालीपन से जूझते रहते हैं.
हर फिल्म कुछ कहती है...
  • 5/7
इम्तियाज अली की फिल्में:
सफर में लागों के बीच मोहब्बत होनी तय है. ट्रेन, प्लेन, कहीं भी. अफसोस आम लोगों के साथ ऐसा नहीं होता.
हर फिल्म कुछ कहती है...
  • 6/7
मोहित सूरी की फिल्में:
मर्डर और सेक्स का ऐसा रायता कि दिमाग चकरा जाए. लेकिन गाने सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता.
हर फिल्म कुछ कहती है...
  • 7/7
जोया अख्तर की फिल्में:
यारी-दोस्ती, परिवार-रिश्तेदारी और इन्ही के बीच उलझते-सुलझते रिश्ते. थोड़ी हंसी, थोड़ा गम , खेल खत्म.
Advertisement
Advertisement