क्रूज ड्रग्स मामले में जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. तो दूसरी ओर बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. तो जांच में कई और सितारों को भी एनसीबी ने समन भेजा है. गुरुवार को एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए समन भेजा. एनसीबी को आर्यन-अनन्या के बीच ड्रग्स चैट मिले हैं. तो एनसीबी ने अनन्या का मोबाइल-लैपटॉप भी जब्त कर लिया है. देखें वीडियो.