एक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में दोस्त विकास मालू की पत्नी ने बड़ा दावा किया है. महिला का दावा है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी. इस पर विकास मालू का क्या कहना है देखें.