scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश में शूट होंगे विक्की-मानुषी की फिल्म के रोमांटिक सीन्स, शूटिंग सेट से सामने आई तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर दोनों साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंचेंगे. बता दें दोनों की ये फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही है.

Advertisement
X
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर

विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पहली बार एक-दूसरे के अपोजिट काम करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के हिसाब से दोनों ने साल 2020 में ही शूटिंग शुरू कर दी थी. फैंस भी दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म के लिए 18 नवंबर को विक्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि शुभ आरंभ. फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. सूत्रों कि मानें तो दोनों 3 फरवरी को अपनी शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के महेश्वर पहुंचेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

महेश्वर में होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला के मुताबिक विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर अपनी आगे कि शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के महेश्वर पहुंचेंगे. दोनों 3 फरवरी को मध्यप्रदेश के लिए निकलेंगे, जहां दोनों के रोमांटिक सीन और फिल्म के कुछ मुख्य सीन शूट किए जाएंगे. बता दें दोनों कि ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही. दोनों के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. 

विक्की ने किया शुभ आरंभ  
विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपने पल फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे मेकअप रूम में बैठे नजर आ रहे थे. तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है उनके हाथ में उनकी स्क्रिप्ट है. अपनी इस तस्वीर में विक्की विक्ट्री का भी निशान दिखाते नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया था. वहीं कुछ लोगों ने ये जानने कि कोशिश की थी, वे किस चीज का शुभ आरंभ करने जा रहे हैं.  

Advertisement

फिल्म की बात करें तो ये एकता का संदेश देती नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वे शुजित सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आएंगे और जल्द ही आदित्य धर की द इमोशनल अश्वथामा के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं. मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से पहले अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. जिससे वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement