scorecardresearch
 

ट्विंकल खन्ना ने राजेश खन्ना को डेथ एनिवर्सरी पर किया याद, देखें सुपरस्टार का Throwback Video

राजेश खन्ना के चाहनेवाले आज भी बहुत ज्यादा हैं और उनके अंदाज पर लोग फिदा नजर आते हैं. एक्टर की 9वीं पूण्यतिथि के मौके पर उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उन्हें याद किया है और उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
राजेश खन्ना, ट्विंकल खन्ना
राजेश खन्ना, ट्विंकल खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
  • आप की कसम फिल्म से राजेश खन्ना का पुराना वीडियो
  • फैंस ने भी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को किया याद

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आकर्षण किसी भी अभिनेता के मुकाबले ज्यादा रहा है. 70 के दशक में जैसी क्रेजी फैन फॉलोइंग राजेश खन्ना की हुआ करती थी वैसी फैन फॉलोइंग और वैसा स्टारडम का स्वाद कोई नहीं चख पाया. राजेश खन्ना के चाहनेवाले आज भी बहुत ज्यादा हैं और उनके अंदाज पर लोग फिदा नजर आते हैं. एक्टर की 9वीं पूण्यतिथि के मौके पर उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उन्हें याद किया है और उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया है.

ट्विंकल ने शेयर किया राजेश खन्ना का थ्रोबैक वीडियो 

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर राजेश खन्ना का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उस दौरान का है जब वे सुपरस्टार बन चुके थे. एक्टर एक इंटरव्यू के दौरान इंग्लिश में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो साल 1974 का है और इस दौरान वे फिल्म आप की कसम की शूटिंग में बिजी थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वे एकदम कूल और एनर्जेटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी मुस्कान एक बार फिर से फैंस का दिल जीतती नजर आई और इंडस्ट्री से भी कई सारे सेलेब्स ने इस मौके पर काका (राजेश खन्ना) को याद किया.

 

कई सारे स्टार्स ने किया कमेंट

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, रितेश देशमुख और ताहिरा कश्यप समेत कई सारी नामी हस्तियां राजेश खन्ना के इस थ्रोबैक वीडियो पर कमेंट करते नजर आए. फैंस ने भी इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार को याद किया और उनके योगदान की सराहना की. ट्विंकल ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- मुझे इनकी आंखें मिली हैं, मेरे बेटे को इनकी स्माइल मिली है और सारी दुनिया के लोगों के दिलों में राजेश खन्ना शामिल हैं. वे आज भी जिंदा हैं और लोगों के दिलों में रहते हैं.

Advertisement

तापसी पन्नू की फिल्मों के इमोशन्स नहीं समझ पाते बॉयफ्रेंड Mathias Boe, एक्ट्रेस ने बताया

आराधना फिल्म से राजेश खन्ना ने बनाई अलग पहचान

बता दें कि राजेश खन्ना ने साल 1969 की फिल्म आराधना से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली थी. इसके बाद उन्होंने अमर प्रेम, आनंद, बावर्ची, कटी पतंग, आप की कसम, अनुरोध, अविष्कार, दो रास्ते, सच्चा झूठा, हाथी मेरे साथी, महबूब की महेंदी, अपना देश, दाग और रोटी समेत कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनके करियर की अंतिम फिल्मों की बात करें तो वे फिल्म स्वर्ग, घर परिवार, आ अब लौट चलें, वफा और रियासत जैसी फिल्म में नजर आए. 18 जुलाई, 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया.

 

Advertisement
Advertisement