scorecardresearch
 

Sonakshi Sinha के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट की खबर झूठी, बोलीं- मुझे हैरेस करने की कोशिश

सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट इश्यू होने की खबर सामने आई थी. एक इवेंट ऑर्गनाजर ने एक्ट्रेस के खिलाफ फ्रॉड का केस किया था. अब सोनाक्षी सिन्हा ने इन खबरों की सच्चाई बताई है. उनका कहना है कि उन्हें किसी प्रकार का वॉरंट नहीं मिला है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनाक्षी सिन्हा ने बताया लीगल केस का सच
  • सोनाक्षी के खिलाफ दर्ज हुआ है केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. कभी उनकी सलमान खान संग शादी की फेक फोटो वायरल होती है, तो कभी सोनाक्षी कानूनी पचड़े में फंस जाती हैं. हाल ही में सोनाक्षी के खिलाफ दिल्ली के इवेंट ऑर्गनाइजर ने फ्रॉड का केस किया. जिसके बाद सोनाक्षी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट इश्यू होने की बात सामने आईं. अब इस विवाद पर सोनाक्षी ने चुप्पी तोड़ी है.

लीगल केस पर क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा?

सोनाक्षी सिन्हा ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें लिखा है- मीडिया में मेरे खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी होने  की खबरें चल रही हैं. इस बात की मेरी अथॉरिटी से पुष्टि भी नहीं की गई. ये पूरी तरह से फिक्शन का काम है, जो किसी  दुष्ट इंसान ने मुझे हैरेस करने की कोशिश की है. मैं सभी मीडिया, जर्नलिस्ट और न्यूज रिपोर्ट्स से ये फेक खबर ना चलाने की विनती करती हूं. क्योंकि वो शख्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा एजेंडा चला रहा है. 

Hunarbaaz: कंटेस्टेंट की छाती से गुजरी हजारों किलो की जीप, देखकर निकल गई Hema Malini की चीख
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

''ये इंसान मेरी सालों से बनाई रेपोटेशन पर अटैक कर रहा है. वो भी पब्लिसिटी पाने के लिए और मुझसे पैसा एंठने के मकसद से. इसलिए वो ऐसे झूठे आर्टिकल मीडिया में प्लांट कर रहा है. इस हैरेसमेंट में आप पार्टिसिपेट मत कीजिए. ये मामला मुरादाबाद कोर्ट में विचाराधीन है. इलाहाबाद हाईकोईट ने इसपर रोक लगा रखी है. मेरी लीगल टीम कोर्ट की अवहेलना करने के लिए उस शख्स के खिलाफ सभी लीगल एक्शन ले रही है. जबतक मुराबाद कोर्ट इस मामले में अपना फैसला नहीं सुना देता, मेरा इस मुद्दे पर यही कमेंट रहेगा. इसलिए इस खबर को लेकर मुझे अप्रोच ना करें. मैं घर पर हूं, मैं ये भरोसा दिला सकती हूं कि मेरे खिलाफ कोई वारंट इश्यू नहीं हुआ है.''

Advertisement

'तुम हीरोइन नहीं लगती हो', जब Madhuri Dixit के लुक्स पर लोगों ने दिए थे ताने, तब मां ने दी थी ये सलाह
 

क्या है पूरा मामला?
सोनाक्षी के खिलाफ दिल्ली के इवेंट ऑर्गनाइजर ने केस फाइल किया है. शख्स का आरोप है कि सोनाक्षी ने इवेंट अटेंड  करने के लिए 37 लाख रुपये लिए थे. लेकिन  बाद में वो इवेंट में नहीं पहुंची. ऑर्गनाइजर प्रमोद वर्मा का कहना है कि एक्ट्रेस को फंक्शन में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था. खबरों के मुताबिक ऑर्गनाइजर ने रिफंड के लिए एक्ट्रेस की  मैनेजर से संपर्क किया था. लेकिन उसने पैसा लौटाने से मना कर दिया था. इसके बाद ऑर्गनाइजर ने फ्रॉड का केस फाइल किया. 

 

Advertisement
Advertisement