scorecardresearch
 

Vicky-Katrina की संगीत नाइट होगी धमाकेदार, पंजाबी बैंड RDB के धुन पर नाचेंगे घराती-बाराती

RDB बैंड अपने रॉक‍िंग म्यूज‍िक के लिए फेमस है. इस बैंड में Manj Musik और Nindy Kaur हैं. चूंक‍ि व‍िक्की कौशल को पंजाबी गानों से खास लगाव है, इसी का ध्यान रखते हुए संगीत नाइट में RDB बैंड की परफॉर्मेंस को रखा गया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िक्की-कटरीना का संगीत नाइट
  • पंजाबी बैंड के धुन पर नाचेंगे मेहमान
  • स्पेशल लेडीज संगीत नाइट भी

व‍िक्की कौशल और कटरीना कैफ की ग्रैंड शादी से पहले उनकी प्री-वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज भी बेहद भव्य तरीके से मनाई जाएंगे. उनकी वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज में एक से बढ़कर एक तैयार‍ियां की गई है. 7 दिसंबर को कटरीना की मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जिसके बाद 8 दिसंबर को उनकी हल्दी और संगीत नाइट दोनों एक साथ हो रही हैं. हल्दी सेरेमनी दिन के समय और संगीत रात के वक्त रखा गया है. रिपोर्ट्स हैं कि कटरीना-व‍िक्की की संगीत नाइट में पंजाबी बैंड RDB अपने संगीत से समा बांधने वाले हैं. 

व‍िक्की की मां ने रखा स्पेशल लेडीज संगीत 

RDB बैंड अपने रॉक‍िंग म्यूज‍िक के लिए फेमस है. इस बैंड में Manj Musik और Nindy Kaur हैं. चूंक‍ि व‍िक्की कौशल को पंजाबी गानों से खास लगाव है, इसी का ध्यान रखते हुए संगीत नाइट में RDB बैंड की परफॉर्मेंस को रखा गया है. संगीत नाइट में उनके बीट्स पर घराती-बाराती तो थ‍िरकेंगे ही, साथ में दूल्हा-दुल्हन भी अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाएंगे. खबरों के मुताबिक कपल अपनी संगीत नाइट में काला चश्मा गाने पर स्टेज पर धमाल मचाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि विक्की कौशल की मां वीणा कौशल ने मंगलवार को स्पेशल लेडीज संगीत फंक्शन का आयोज‍न किया था. इस फंक्शन में लोकल राजस्थानी लोकनृत्य कलाकारों ने परफॉर्म किया. 

कटरीना-विक्की की शादी के बाद क्या Shraddha Kapoor करेंगी शादी? पद्मिनी कोल्हापुरे ने दिया हिंट

Advertisement

इन रिपोर्ट्स से तो संगीत नाइट के धमाकेदार होने का अंदाजा लग रहा है, आने वाले दिनों में तस्वीर ही बताएंगी कि ये कैसी रही. वहीं बात करें शादी की तो 9 दिसंबर को कटरीना और व‍िक्की सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी दो तरीकों से होगी, एक हिंदू और दूसरी क्र‍िश्च‍ियन रीत‍ि-र‍िवाज से. शादी में दोनों के पर‍िवार के सदस्य और खास दोस्त मौजूद हैं. उनके अलावा बॉलीवुड के कुछ चुन‍िंदा लोग भी इस वेड‍िंग अफेयर में पहुंचे हुए हैं. 

Katrina Kaif की मम्मी ने किया Vicky Kaushal के पैरेंट्स को इन्वाइट, ऐसी है चर्चा!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

गेस्ट के लिए नो फोन क्लॉज 
 
फोटोज लीक ना हो इसल‍िए शादी में आए मेहमानों के लिए कुछ सख्त आदेश हैं. गेस्ट को वेड‍िंग वेन्यू पर फोन ना लाने की र‍िक्वेस्ट की गई है. साथ ही उन्हें कोव‍िड-19 टेस्ट अन‍िवार्य है. वेन्यू पर सख्त पहरा दिया गया है. 9 दिसंबर को शादी के बाद बताया जा रहा है कि कपल 10 दिसंबर को वेड‍िंग र‍िसेप्शन देंगे. मुंबई में वे वे अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए र‍िसेप्शन रखेंगे.  

 

Advertisement
Advertisement