मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही हैं. फिल्म की रिलीज को अभी समय है मगर मानुषी छिल्लर का जलवा अभी से ही नजर आने लग गया है. मानुषी ने हाल ही में फोटोशूट कराया है. इस स्पेशल फोटोशूट में वे बियॉन्से लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस-मॉडल ने जो आउटफिट कैरी किया है वो दरअसल एक फोटोशूट के लिए कुछ सम पहले बियॉन्से ने पहना था. वैसे मानुषी के फैन्स ये देख कर खुश होंगे की एक्ट्रेस बियॉन्से के आउटफिट में बेहद शानदार नजर आ रही हैं.
मानुषी छिल्लर ने इंस्टाग्राम पर ब्राउन आउटफिट में एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बियॉन्से की क्लॉथिंग कंपनी Ivy Park की एक शानदार ड्रेस में नजर आईं. इसी ड्रेस में कुछ समय पहले बियॉन्से ने भी इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थी. अब मानुषी ने सेम आउटफिट में अपना ग्लैमरसा अवतार फैन्स संग शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बियॉन्से को कैप्शन में क्रेडिट भी दिया है.
दीवाली पर मानुषी छिल्लर करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू
एक करीबी सोर्स ने इस बारे में बताया कि- ''आज मानुषी छिल्लर देश में ग्लोबल एंडोर्समेंट के लिए चुनी जानें वाली चुनिंदा चेहरों में से एक हैं. यशराज बैनर की फिल्म से वे अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वे फिल्म में वे अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म पृथ्वीराज साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. ऐसे में मानुषी को और भी बड़े ब्रैंड्स संग डील करना है. ये एक अच्छा संकेत है.'' फिल्म पृथ्वीराज की बात करें तो फिल्म 5 नवंबर, 2021 को दीपावली के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है.