scorecardresearch
 

सिकंदर के वीडियो में दिखने से किरण का इनकार, बोलीं- मैंने लिपस्टिक नहीं लगाई है

किरण की शक्ल हालांकि नहीं दिखाई दी. मगर उनका पैर दिख रहा था और अपने पैर के जरिए ही इशारा करके वे अपना हाल बयां कर रही थीं. उनकी आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है. बता दें कि किरण खेर का कैंसर का इलाज चल रहा है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.

Advertisement
X
अनुपम खेर, किरण खेर, सिकंदर खेर
अनुपम खेर, किरण खेर, सिकंदर खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिकंदर खेर ने शेयर किया वीडियो
  • किरण खेर ने पैरों से किया इशारा
  • अनुपम खेर भी वीडियो में आए नजर

एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन किरण खेर अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिए उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट भी देते रहते हैं. हाल ही में सिकंदर खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया जिसमें अनुपम खेर और किरण खेर नजर आ रहे थे. किरण की शक्ल हालांकि नहीं दिखाई दी. मगर उनका पैर दिख रहा था और अपने पैर के जरिए ही इशारा करके वे अपना हाल बयां कर रही थीं. उनकी आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है. बता दें कि किरण खेर का कैंसर का इलाज चल रहा है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. 

सिकंदर ने जारी किया वीडियो

आमतौर पर आपने देखा होगा कि कैसे अनुपम खेर सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर करते रहते हैं. मगर आज अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने लाइव वीडियो शुरू कर अनुपम को हैरान कर दिया. उन्होंने अनुपम से उनका हाल पूछा और काफी बातें कीं. इसके अलावा वहां पर किरण खेर भी बैठी हुई थीं. अनुपम ने तो कहा कि वे वीडियो को उनकी तरफ से हटाकर किरण की तरफ भी करें और उनका हाल जानें. इसी दौरान किरण की आवाज सुनाई दी. इसमें वे कह रही थीं, 'मैंने लिपस्टिक भी नहीं लगाई. मेरे को नहीं करना.' किरण की इस बात पर दोनों लोग हंसते नजर आए. 

 

लिप्स्टिक ना लगाने की वजह से वीडियो में नहीं नजर आईं किरण

वीडियो करीब 10 मिनट का है जिसमें सिकंदर खेर अपने पैरेंट्स संग फन टाइम स्पेंड करते नजर आए. किरण को जवाब देते हुए सिकंदर ने कहा कि तो आप अपने पैरों में ही लिपस्टिक लगा लीजिए. दरअसल वीडियो में किरण का पैर नजर आ रहा था और वो सिकंदर का जवाब भी पैर से इशारा करते हुए दे रही थीं. जब सिकंदर ने किरण से पैर में लिपस्टिक लगाने की बात कही तो किरण ने जवाब में कहा- 'मेरे पैर इतने काले हो गए हैं.' वीडियो की सबसे फनी बात ये थी कि सिकंदर, मॉम किरण से जितने भी सवाल पूछ रहे थे उन सबके जवाब वे पैरों से इशारे करके ही दे रही थीं. 

Advertisement

78 साल की उम्र में महज 4 घंटे सोते हैं अमिताभ बच्चन, बताया आखिर क्या है वजह

किरण ने पैर से किया इशारा

वीडियो के साथ सिकंदर ने कैप्शन में लिखा- ''#KherSaab and #KirronJi, किरण ने सारी फुटेज ले ली. उनके फीट को देख एंजॉय करें.  @anupampkher @kirronkhermp." बता दें कि अप्रैल के महीने में अनुपम खेर ने कहा था कि उनकी वाइफ को ब्लड कैंसर है. वे अस्पताल में लंबे वक्त तक एडमिट भी रहीं और अब वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement