scorecardresearch
 

कंगना पर दिलजीत का पलटवार, तुझ पर गाना बनाने का दिल नहीं करता, अब बोर मत करना

दिलजीत दोसांझ ने जब इस गाने का पोस्टर शेयर किया तब कंगना ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "इसको भी अपने 2 रुपये बनाने हैं, ये सब कब से प्लान हो रहा है?

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के गाने पर घमासान मचा हुआ है. दिलजीत के गाने रीरी पर कंगना रनौत के कमेंट के बाद अब उस पर दिलजीत का रिएक्शन भी आ गया है. दिलजीत ने अपने ट्वीट में लिखा, "2 रुपये.? अपनी वाली जॉब मुझे मत बताओ. ऐसे गाने तो आधे घंटे में बना लेते हैं हम. तुझ पर बनाने का दिल नहीं करता है. मिनट तो 2 ही लगेंगे. हर जगह तो तुझे बोलना होता है. जा यार बोर ना कर. काम कर अपना."

कंगना ने क्या कहा था.?
दिलजीत दोसांझ ने जब इस गाने का पोस्टर शेयर किया तब कंगना ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "इसको भी अपने 2 रुपये बनाने हैं, ये सब कब से प्लान हो रहा है? एक महीना तो कम से कम लगेगा एक वीडियो के लिए तैयारी करने और उसका अनाउंसमेंट करने में, और लिब्रू चाहता है कि हम यकीन कर लें कि ये सब ऑर्गेनिक है." बता दें कि ये सारा घमासान रिहाना के किसान आंदोलन को सपोर्ट करने के बाद शुरू हुआ है.

रिहाना ने मंगलवार को सवाल उठाया था कि कोई भी किसान आंदोनल पर चर्चा क्यों नहीं कर रहा है. उनका वो ट्वीट आग की तरह वायरल हुआ और कई बड़े सेलेब्स ने उस पर रिएक्ट किया. जहां तक कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की बात है तो ये दोनों ही दिग्गज कलाकार किसान आंदोलन को लेकर पिछले काफी वक्त से आपस में भिड़े हुए हैं. एक तरफ जहां कगना दिलजीत को खरी खोटी सुनाती रही हैं वहीं दिलजीत भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे.

Advertisement

पंजाबी में ट्वीट करते हैं दिलजीत
कंगना ट्विटर पर कुछ भी लिखें दिलजीत दोसांझ उसका पंजाबी में ही जवाब देते हैं. वह कंगना को परेशान करने के लिए ऐसे करते हैं या कोई और वजह है ये तो साफ वहीं लेकिन इस बात को लेकर ढेरों मीम्स और जोक्स बन चुके हैं कि किस तरह कंगना को दिलजीत के ट्वीट पढ़ने के लिए अपने स्टाफ के पंजाबी लोगों और डिक्शनरी की मदद लेनी पड़ जाती है.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement