scorecardresearch
 

हेमा मालिनी नहीं Dharmendra की इस मोहब्बत ने उन्हें मुश्किलों में दिया हौसला, बोले 'I Love You...'

गीता कपूर, धर्मेंद्र से पूछती हैं कि वो कौन सी चीज है जिसने उन्हें कर‍ियर के फेल‍ियर और रिजेक्शंस के समय भी उन्हें आगे बढ़ते रहने का हौसला दिया. इसपर धर्मेंद्र ने कहा- 'कैमरे के लिए मेरा पागलपन है, वो दीवानगी मुझे लिए फिरती है, उस दीवानगी में जलता हूं, इससे इश्क है मुझे और कभी-कभी लगता है इसे भी मुझसे इश्क है'.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धर्मेंद्र ने बताया किस चीज ने दिया उन्हें हौसला
  • नेशनल टीवी पर किया प्यार का इजहार

हिंदी स‍िनेमा के दिग्गज अभ‍िनेता धर्मेंद्र इस उम्र में भी कैमरा पर सक्र‍िय हैं. हाल ही में इंड‍ियाज बेस्ट डांसर शो में धर्मेंद्र ने कैमरे से अपने प्यार के बारे में बताया. वे इस शो में गेस्ट के तौर पर आमंत्र‍ित किए गए थे. चैनल ने शो के प्रोमोज शेयर किए हैं जिसमें धर्मेंद्र ने उस चीज के बारे में बताया, जिसने उन्हें कर‍ियर के हर मुश्क‍िल दौर में आगे बढ़ने का हौसला दिया. 

नेशनल टीवी पर किया इजहार-ए-मोहब्बत 

प्रोमो में देखा जा सकता है, गीता कपूर, धर्मेंद्र से पूछती हैं कि वो कौन सी चीज है जिसने उन्हें कर‍ियर के फेल‍ियर और रिजेक्शंस के समय भी उन्हें आगे बढ़ते रहने का हौसला दिया. इसपर धर्मेंद्र ने कहा- 'कैमरे के लिए मेरा पागलपन है, वो दीवानगी मुझे लिए फिरती है, उस दीवानगी में जलता हूं, इससे इश्क है मुझे और कभी-कभी लगता है इसे भी मुझसे इश्क है'.

Dilip Kumar की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Saira Banu, सुभाष घई-धर्मेंद्र ने संभाला

'हम आंख मिचौली खेलते हैं, कभी ये गुम हो जाता है, कभी मैं इसे तलाश कर लेता हूं कभी ये मुझे तलाश कर लेता है, लेक‍िन हम दूर नहीं हुए, I Love Camera और यही वो पैशन है जो मुझे हेल्दी, हैप्पी और मजबूत बने रहने का हौसला देता है. ये कैमरा वो है जो हमें लोगों के दिलों तक पहुंचाता है. तो इससे इश्क कौन नहीं करेगा.'

Advertisement

Katrina-Vicky की मेहंदी सेरेमनी में Mini Mathur ने ढाया कहर, पहना 64 हजार का केसरी लहंगा

आने वाली है ये दो फिल्में 

धर्मेंद्र की यह बात बिल्कुल सच है. अभ‍िनेता ने फिल्मों में अपनी सक्र‍ियता को कभी लुप्त होने नहीं दिया. धर्मेंद्र ने 60 के दशक में फिल्मी कर‍ियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर आज तक वे 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 60 की उम्र पार करने के बाद भी धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की कुछ हिट फिल्मों में अपना जादू बरकरार रखा है. वे अभी और दो प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे जिनमें यमला पगला दीवाना फिर से और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement