इन दिनों अनिल कपूर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट AK vs AK को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसके अलावा वे अपनी फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग भी कर रहे हैं. काम के बीच एक्टर ने अपने पिता के बर्थडे पर उन्हें याद किया है. अपने पापा के बर्थडे पर अनिल कपूर ने एक स्पेशल नोट लिखा है.
वे लिखते हैं- मैं सोचता हूं कि मेरे पापा मेरे अंदर ही हैं. वो सीख जो उन्होंने दी, वो प्यार जो उन्होंने हम पर लुटाया पर सबसे अहम ये नैतिक मूल्य- निष्ठा, ईमानदारी, विनम्रता और सहानुभूति. उस जमाने में भी वे अपने बच्चों पर इतना भरोसा करते थे कि उन्हें अपना खुद का रास्ता ढूंढने को प्रोत्साहित करते थे. कभी जिंदगी या करियर के सही मार्ग को लेकर भाषण नहीं दिया. हम लड़खड़ाए, गिरे, खुद उठे और गंदगी साफ की, अपनी मंजिल की खोज में कभी हार नहीं मानी. जो सीख उन्होंने दी वो मैंने अपने बच्चों को देने की कोशिश की- अच्छाई की ताकत पर भरोसा रखें, कड़े परिश्रम के प्रति निष्ठा और जिंदगी के हर हालात का सामना करने की हिम्मत. थैंक्यू पापा उन यादों और आपके दिए सीख के लिए. आप हमारे दिमाग और दिल में हमेशा जिंदा हैं, आज और हमेशा.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 23, 2020
अनिल कपूर के भाई एक्टर संजय कपूर ने भी अपने पापा की याद में उनकी तस्वीरें शेयर की है. अनिल कपूर का यह स्पेशल पोस्ट उनके और उनके पापा के रिलेशन का आईना है. इस पोस्ट पर अन्य सेलेब्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी है. रितेश देशमुख, सलीम जावेद ने इसपर रिएक्ट किया है.
अनिल की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट पर अनिल कपूर आने वाले फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चंडीगढ़ में चल रही है. पिछले दिनों फिल्म के कुछ कास्ट मेंबर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. अब दोबारा से शूट शुरू हो गया है. इसके अलावा अनिल वेब प्रोजेक्ट AK vs AK में नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर पिछले दिनों डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग उनकी ट्विटर वार देखी गई थी.