एक्टर विजय वर्मा का कुछ समय पहले ही तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप हुआ है. हालांकि, तमन्ना या फिर विजय की ओर से इसपर कोई क्लैरिफिकेशन नहीं आया.
तमन्ना के बाद विजय का नाम काफी समय से फातिमा सना शेख के साथ जुड़ता आ रहा है. हालांकि, दोनों ही काफई अच्छे दोस्त हैं, ऐसा उनका कहना है.
दोनों ही जल्द 'गुस्ताख इश्क' फिल्म में नजर आने वाले हैं. थियटर्स में ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. दोनों ही फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों को एक-दूजे के काफी करीब देखा जा सकता है.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सबसे पहले दोनों का रोमांटिक फोटोशूट शेयर किया था. अब फिर से इनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. ब्लैक सूट बूट में विजय दिख रहे हैं. वहीं, फातिमा ने ब्लैक साड़ी पहनी हुई है.
विजय ने फातिमा को कमर से पकड़ा हुआ है और दोनों ही कैमेर में पोज देते दिख रहे हैं. फैन्स के बीच दोनों का फोटोशूट वायरल हो रहा है.