scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं पलक तिवारी, अदाओं पर दिल हारे फैन्स, बोले- आप डीवा हो

पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, दो बच्चों की मां हैं. बेटी पलक तिवारी बड़ी हैं जो पहले पति राजा चौधरी से हैं. वहीं, दूसरा बेटा है जिसका नाम रेयांश है. दूसरे पति अभिनव के साथ उन्होंने इनका स्वागत किया था. 

पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 2/8

पलक तिवारी, फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से इन्होंने डेब्यू किया था.

पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 3/8

पलक ने फिल्मों में आने से पहले म्यूजिक वीडियो से इंडस्ट्री में कदम रखा. गाने का नाम था 'बिजली बिजली'. हार्डी संधू के साथ ये डांस करती नजर आई थीं. 

Advertisement
पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 4/8

सोशल मीडिया पर पलक काफी एक्टिव दिखती हैं. हाल ही में इन्होंने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिनमें पलक को गोल्डन गाउन पहने देखा जा सकता है. 

पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 5/8

ये ऑफ शोल्डर गाउन बॉडी फिटेड था. बनारसी कपड़े की लॉन्ग ट्रेल थी. इसके साथ गले में पलक ने डायमंड नेकलेस कैरी किया हुआ था. 

पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 6/8

बालों को ओपन रखा था. हाई हील्स पहनी थीं. न्यूड मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. इसके अलावा हाथ में या कानों में उन्होंने कुछ भी नहीं पहना था. 

पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 7/8

फैन्स के बीच पलक का ये फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि पलक किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. खूबसूरती में मां को भी फेल कर रही हैं. 

पलक तिवारी (Photo: Instagram @palaktiwarii)
  • 8/8

बता दें कि पलक तिवारी के पास अभी तो कोई फिल्म नहीं है, जिसपर वो काम कर रही हों, लेकिन इतना जरूर है कि काफी सारे ब्रैंड्स के लिए ये शूट करती रहती हैं. साथ ही पार्टीज में भी स्पॉट होती हैं. 

Advertisement
Advertisement