ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' से लेकर 'रंगबाजः द बिहार चैप्टर' ओटीटी पर रिलीज हुई है. कुछ फिल्म और वेब सीरीज के हम आपको सजेशन दे रहे हैं, इन्हें आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर लॉरेंस ऑस्बोर्न के उपन्यास पर बनी फिल्म 'बैलेड ऑफ अ स्मॉल प्लेयर' रिलीज हुई है. इसमें कॉलिन फैरेल ने लॉर्ड डॉयल की भूमिका निभाई है.
प्राइम वीडियो पर फिल्म 'हेडा' रिलीज हुई है. ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म टेसा थॉम्पसन के किरदार हेडा गैबलर पर आधारित है. फिल्म में इमोजेन पूट्स, टॉम बेटमैन, निकोलस पिनॉक और नीना हॉस भी हैं.
नेटफ्लिक्स पर धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' तमिल में रिलीज हो चुकी है. ये कहानी उस लड़के की है जो सपने पूरे करने शहर जाता है, लेकिन पिता की मौत के कारण उसको गांव लौटना पड़ता है. इलाके के मशहूर इडली कढ़ाई होटल का काम संभालना पड़ता है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन इसमें एक कैच है. वो ये कि ये साउथ की भाषाओं में तो रिलीज हुई है, लेकिन हिंदी में इसे रिलीज होने में अभी वक्त लगेगा.
जी5 पर विनीत कुमार सिंह स्टारर 'रंगबाजः द बिहार चैप्टर' अपने नए सीजन के साथ लौट आया है. ये बिहार के बाहुबली नेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की सच्ची जिंदगी पर आधारित है.
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू की फिल्म 'बागी 4' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. जिन लोगों को एक्शन थ्रिलर देखना पसंद है, वो इसे फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं.