मुंबई में लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की याद में एक प्रार्थना सभा रखी गई, जहां बॉलीवुड सितारों का तांता लगा. इस मौके पर बेटे बॉबी देओल भी नजर आए. उन्हें पहली बार धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद देखा गया. बॉबी के चेहरे पर साफ झलक रहा था कि वो अपने पिता के जाने से दुखी हैं. उनका स्तब्ध चेहरा उनकी परेशानी साफ दिखा रहा था.
(Photo: Yogen shah)
धर्मेंद्र को अपने पिता समान मानने वाले सुपरस्टार सलमान खान भी एक्टर की प्रार्थना सभा में पहुंचे. उनके चेहरे पर उदासी नजर आई. धर्मेंद्र सलमान को अपना तीसरा बेटा बताते थे. इस फोटो में उनका दर्द भी साफ झलक रहा है.
(Photo: Yogen Shah)
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में लेजेंडरी एक्टर शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी नजर आईं. वो देओल परिवार के मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी दिखीं.
(Photo: Yogen Shah)
सलमान खान के भतीजे अरहान खान भी अपनी मौसी अमृता अरोड़ा और आंटी सीमा सजदेह संग धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे.
(Photo: Yogen Shah)
एक्टर शरमन जोशी अपनी पत्नी और सास संग धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में नजर आए. उन्हें मीडिया ने हेमा मालिनी के जुहू स्थित घर के बाहर स्पॉट किया, जहां प्रार्थना सभा रखी गई.
(Photo: YOGEN SHAH)
एक्ट्रेस अमीषा पटेल देओल परिवार के बेहद करीब हैं. वो धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी और बॉबी संग हिट फिल्में दे चुकी हैं. धर्मेंद्र भी अमीषा को 'सकीना' बुलाते थे. ऐसे में वो भी प्रार्थना सभा में एक्टर को आखिरी सलाम देने पहुंची.
(Photo: yogen shah)
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में अपने बेटे यशवर्धन संग पहुंची. इस दौरान उन्हें काफी परेशान और निराश देखा गया.
(Photo: Yogen Shah)