बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना हिंदी सिनेमा के लिए किसी बड़े धक्के से कम नहीं. उन्होंने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र के मुश्किल समय में उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद रहा था.
Photo: Instagram/aapkadharam
धर्मेंद्र का परिवार इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला परिवार है. एक्टर अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. हमने कई मौकों पर सनी और बॉबी देओल को अपने पिता के लिए इमोशनल होते भी देखा है. धर्मेंद्र को एक परफेक्ट फैमिली मैन कहा जाता था. क्योंकि वो अपने सभी बच्चों से बहुत लाड-प्यार करते थे. आइए, धर्मेंद्र के खानदान के बारे में थोड़ा जान लेते हैं.
Photo: Instagram/aapkadharam
धर्मेंद्र ने अपने जीवन में दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से तब हुई, जब वो महज 19 साल के थे. धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में हुई थी, जिसने उन्हें चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता देओल हुए.
Photo: Aajtak
सनी और बॉबी देओल के अलावा धर्मेंद्र की दो बेटियां भी हैं, जो उन्हें अपनी पहली शादी से हुई थीं. उनकी बड़ी बेटी विजेता देओल हैं, जिनका जन्म 1962 में हुआ था. वहीं उनकी छोटी बेटी अजीता देओल, 1966 में जन्मी थीं. हालांकि धर्मेंद्र की बेटियां अपने भाइयों के मुकाबले लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वो पब्लिक में बहुत कम स्पॉट होती हैं.
Photo: Aajtak
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का जन्म 1957 में हुआ था. उनका असली नाम अजय सिंह देओल है. वहीं उनके छोटे बेटे बॉबी देओल का जन्म 1969 में हुआ था, जिनका असली नाम विजय सिंह देओल है.
Photo: Aajtak
धर्मेंद्र अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर किया करते थे. उन्हीं में से कुछ सनी और बॉबी देओल के बचपन की फोटोज भी हैं.
Photo: Instagram @aapkadharam
इस फोटो में धर्मेंद्र अपनी गोद में अपने दोनों बच्चों बॉबी देओल और बेटी को थामे दिखाई दे रहे हैं. बॉबी देओल बचपन से लेकर आज भी वैसे ही दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Aajtak
देओल फैमिली की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. उन्हीं में से ये एक तस्वीर है, जिसमें धर्मेंद्र अपने दोनों बच्चों बेटे सनी और बेटी के साथ मस्ती के कुछ पल बिताते दिखे. छोटे सनी, अपने पिता और बहन के साथ पिलो फाइटिंग करते नजर आए. सनी सोशल मीडिया पर भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने बहन संग पुरानी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
Photo: Aajtak
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल कितने बहादुर हैं, इसकी झलक एक्टर ने उनके बचपन में ही देख ली थी. एक फोटो में सनी देओल को अपनी बहन संग टाइगर के सिर पर हाथ फहराते देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में सनी को अपने पिता संग देखा गया, जिसमें उनके हाथ में बाल्टी है.
Photo: Instagram @aapkadharam
एक फोटो में धर्मेंद्र अपने पिता केवल किशन सिंह देओल और बेटे सनी के साथ बैठे नजर आए. इस थ्रोबैक फोटो में धर्मेंद्र और सनी दोनों काफी हट्टे-कट्टे दिख रहे हैं. ये फोटो देओल परिवार की तीनों पीढ़ी को भी दर्शाता है.
Photo: Instagram @aapkadharam
प्रकाश कौर से शादीशुदा होने के बावजूद, धर्मेंद्र ने 1980 में दूसरी शादी लेजेंडरी एक्ट्रेस हेमा मालिनी संग रचाई थी. दोनों की शादी को लेकर भी बड़ा बवाल खड़ा हुआ था, क्योंकि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी संग संसार बसाने का फैसला लिया था. ऐसा कहा जाता था कि एक्टर ने हेमा मालिनी से शादी करने से पहला अपना धर्म इस्लाम में बदल दिया था. हालांकि ये सभी केवल अफवाह थी.
Photo: Aajtak
धर्मेंद्र को अपनी दूसरी शादी से दो बेटियां हुईं. उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल, जो आज के समय में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, उनका जन्म साल 1981 में हुआ था. वहीं एक्टर की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल साल 1985 में जन्मी थीं. वो भी अपनी बहन की तरह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन वो उतनी सफल नहीं हो पाईं.
Photo: Aajtak
इस फोटो में धर्मेंद्र अपने हाथों में नन्ही ईशा को थामे स्टाइल से पोज दे रहे हैं. वहीं ईशा अपने चुलबुले अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
Photo: Aajtak
धर्मेंद्र के खानदान के लिए कई बातें कही जाती थीं. ऐसा माना जाता था कि सनी और बॉबी देओल, अपनी सौतेली बहनों ईशा और अहाना के साथ उतना क्लोज बॉन्ड शेयर नहीं करते. लेकिन वक्त के साथ इस रिश्ते में भी बदलाव देखा गया. अब चूंकि धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं हैं, ऐसे में पूरा परिवार एकसाथ एकजुट होकर इस मुसीबत की घड़ी में खड़ा है. एक्टर की लेगेसी को फैंस हमेशा याद रखेंगे.
Photo: Aajtak