अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. घर के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी लेडी लव राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहे हैं. अनंत-राधिका के प्री- वेडिंग फंक्शन का जश्न तीन दिन तक चलने वाला है, जिसमें सिनेमा की दुनिया के कई सितारे शामिल हुए हैं.
1 मार्च को अनंत-राधिका की कॉकटेल नाइट में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस लुक से खूब जलवा बिखेरा. थाई हाई स्लिट ड्रेस में आलिया भट्ट और कियारा छा गईं, तो वहीं शिमरी साड़ी में करीना स्टनिंग लगीं. आइए देखते हैं अंबानी के फंक्शन में किस हसीना ने क्या पहना?
अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा करीना कपूर खान शिमरी साड़ी में सुपर स्टनिंग लगीं. ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग साड़ी में करीना किसी डिवा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने साड़ी संग चोकर नेकलेस पहना. न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में करीना छा गईं.
अंबानी परिवार की पार्टी में सारा अली खान भी रौनक बढ़ाई. सारा ब्लैक जंप सूट में नजर आईं, जिसके फ्रंट पर बना ड्रामैटिक डिजाइन उनके लुक में चार्म एड कर रहा है. सारा ने जंपसूट संग जिग-जैग डिजाइन का चोकर टीमअप किया, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
सारा ने भाई इब्राहिम अली खान संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट सूट में छोटे नवाब इब्राहिम काफी हैंडसम लग रहे हैं. अंबानी के फंक्शन में बहन-भाई की ट्यूनिंग देख फैंस सुपर हैप्पी हैं.
अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में भाई इब्राहिम के अलावा सारा ने पापा सैफ अली खान संग भी खूब मस्ती की. ब्लैक सूट में सैफ काफी हैंडसम लग रहे हैं. अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ सैफ का बॉन्ड देखते ही बनता है.
राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग बैश के पहले दिन कॉकटेल नाइट में आलिया भट्ट रॉयल ब्लू कलर के डीप प्लंजिंग स्ट्रैप्लेस गाउन में दिखीं. बॉडी हगिंग थाई हाई स्लिट ड्रेस में आलिया सुपर स्टनिंग लगीं. उन्होंने अपने लुक को न्यूड लिपस्टिक, पिंक ब्लश और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.
आलिया की ये स्टनिंग ड्रेस दुबई बेस्ड इटालियन फैशन डिजाइनर Andrea Brocca की है. आलिया के लुक की फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. ड्रेस संग आलिया ने मैचिंग क्लच भी कैरी किया. वो अपनी बिग डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ने अनंत-राधिका की कॉकटेल नाइट में ब्लैक गाउन में जलवा बिखेरा. गॉर्जियस ब्लैक बॉडीकॉन स्ट्रैप्लेस गाउन में कियारा को जिसने भी देखा, वो उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठा. ड्रेस के राइट शोल्डर पर बड़े से रोज ने ड्रेस की खूबसूरती और कियारा के स्टाइल में चार चांद लगा दिए.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के पहले दिन दीपिका पादुकोण ने अपने क्लासी लुक से हर किसी को इंप्रेस किया. ब्लैक फ्रॉक में दीपिका किसी डॉल से कम नहीं लगीं. उन्होंने ग्रीन नेकलेस और मैचिंग झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
सोनम कपूर ने भी कॉकटेल पार्टी में ब्लैक ड्रेस पहनी. शिमरी ऑफ शोल्डर टॉप संग ड्रामैटिक स्लीव्स और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन काफी यूनिक था. सोनम का ये लुक किसी मेट गाला के लुक से कम नहीं था. उन्होंने इस लुक को स्लीक हेयर बन और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.
करिश्मा कपूर जिस पार्टी में भी जाती हैं, वहां अपने ग्लैमरस अंदाज से रौनक बढ़ा देती हैं. अंबानी की पार्टी में भी करिश्मा का सुपर स्टनिंग लुक दिखा. एक्ट्रेस ने बेज कलर के स्ट्रेट स्कर्ट संग ब्लैक शिमरी टॉप पहना, जिसकी ड्रामैटिक स्लीव उनके लुक को अल्ट्रा ग्लैम बना रही हैं.