उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अपनी मां और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंच साझा किया.
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अपनी मां और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंच साझा किया और लोगों को प्रदेश की सूरत बदलने की शपथ दिलाई.
प्रियंका ने खुद को ‘रायबरेली की बेटी’ बताते हुए कहा कि चूंकि उनकी मां सोनिया मंच पर मौजूद हैं और बड़ों के सामने वह कुछ नहीं बोलना चाहतीं, इसीलिये वह आज कुछ नहीं कहेंगी.
हालांकि उन्होंने जनता से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कर्मभूमि रहे इस जिले की सभी पांचों सीटों पर कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यहां की सरजमीं से प्रदेश को भ्रष्टाचार की छाया से बाहर निकालने का संदेश जाएगा.
प्रियंका और सोनिया मंच पर हमेशा मुस्कुराते रहे.
लोगों के बीच प्रियंका और सोनिया गांधी को साथ देखने की बड़ी लालसा थी.
प्रियंका जनसभा के दौरान बच्चों से मिलने भी जा पहुंची.
प्रियंका ने उपस्थित लोगों को ‘उठो, जागो, बदलो उत्तर प्रदेश’ का नारा लगवाकर कांग्रेस के समर्थन की शपथ दिलवाई.