scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Highlights: तिरुवनंतपुरम से NDA उम्मीदवार के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर को मिलीं गलत हलफनामा दाखिल करने की शिकायतें

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अप्रैल 2024, 10:49 AM IST

Lok Sabha Election 2024 LIVE: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही नेताओं का अपने दल से नाराज होने की भी खबरें आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि शुक्रवार को किस तरह के बड़े सियासी अपडेट सामने आए.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई बड़े सियासी फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. पार्टी के साथ कई वर्षों तक वक्त गुजार चुके बड़े-बड़े नेता अचानक अपने पाले बदल रहे हैं. इसी के साथ कुछ पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों के बदलने की भी लगातार खबरें आ रही हैं. आम चुनाव से पहले बड़ी सियासी उठापटक के बीच आइए आपको बताते हैं कि देश और राज्यों की सियासत में शुक्रवार को क्या कुछ अहम हुआ.

11:26 PM (एक वर्ष पहले)

लेफ्ट फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में पांच लोकसभा सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार

Posted by :- Yogesh

लेफ्ट फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. बशीरहाट से सीपीआईएम के निरापद सरदार, बैरकपुर से देबदुत घोष, डायमंड हर्बर से प्रतीक उर रहमान, घाटल से तपन गांगुली और बारासात से प्रबीर घोष को टिकट दिया गया है.

8:21 PM (एक वर्ष पहले)

'अच्छा व्यवहार करेंगे तो लंबा चलेगा गठबंधन', बीजेपी के साथ गठबंधन पर बोले एचडी कुमारस्वामी

Posted by :- Yogesh

जनता दल (सेक्युलर) नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा कि आने वाले दिनों में वे (भाजपा) हमारे साथ कैसा व्यवहार करेंगे, उसी आधार पर हम वास्तव में निर्णय लेंगे. ईमानदारी से कहूं तो हम गठबंधन चाहते हैं. अगर वे ईमानदारी से हमारे साथ काम करेंगे तो हम इस गठबंधन को लंबे समय तक जारी रखना चाहते हैं. यह मुद्दा सिर्फ उनके रवैये पर निर्भर करता है कि वे हमारी पार्टी के नेताओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.

7:11 PM (एक वर्ष पहले)

मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को मिला 'लेडीज पर्स' का चुनाव चिन्ह

Posted by :- Yogesh

महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को चुनाव चिन्ह मिल गया है. वीआईपी को लोकसभा चुनाव के लिए 'लेडीज पर्स' का चुनाव चिन्ह मिला है. मुकेश सहनी झंझारपुर, मोतिहारी और गोपालगंज सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे.

6:02 PM (एक वर्ष पहले)

तिरुवनंतपुरम से NDA उम्मीदवार के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर को मिलीं शिकायतें, नामांकन में गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप

Posted by :- Yogesh

लोकसभा चुनाव नामांकन में कथित तौर पर गलत हलफनामा दाखिल करने के लिए एनडीए तिरुवनंतपुरम के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर के पास दो शिकायतें दर्ज की गई हैं. एक शिकायत में कहा गया है कि राजीव चंद्रशेखर ने 'अपने नामांकन में गलत हलफनामा' दाखिल किया है. शिकायतकर्ता बेंगलुरु के रेनजिथ थॉमस ने कहा कि उन्होंने 2018 के राज्यसभा चुनावों में उनकी तरफ से दायर गलत हलफनामे को लेकर चुनाव आयोग के साथ दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की हैं.

Advertisement
4:23 PM (एक वर्ष पहले)

महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD ने VIP को अपने कोटे से दीं 3 सीट

Posted by :- Yogesh

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 सीटों में से मुकेश सहनी को तीन सीटें देगी. मुकेश सहनी की पार्टी को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी मिली हैं. तेजस्वी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुकेश सहनी अब महागठबंधन के साथ हैं. महागठबंधन के सभी सहयोगी हमारे गठबंधन में उनका स्वागत करते हैं. मुकेश सहनी ने भारतीय लोकतंत्र के पक्ष में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.'

4:17 PM (एक वर्ष पहले)

'बीजेपी कहती है कांग्रेस ने बूढ़े को टिकट दे दिया.. तो अब मेरी जवानी भी देख लो', पदयात्रा पर बोले दिग्विजय सिंह

Posted by :- Yogesh

दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. चुनाव लड़ना है तो सभी के बीच पहुंचना जरूरी है इसलिए 'वादा निभाओ पदयात्रा' निकालकर सभी से मुलाकात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पदयात्रा का दूसरा कारण यह भी है कि भाजपा जो बार-बार कहती है कि बूढ़े को टिकट दे दिया... तो मैंने कहा कि चलो मेरी जवानी भी देख लो. इसलिए पदयात्रा शुरू कर दी.'

2:21 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस का घोषणापत्र हजारों लोगों से बात करके लिखा गया है- राहुल गांधी

Posted by :- Sakib

कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये मेनिफेस्टो कांग्रेस पार्टी ने नहीं, हिंदुस्तान की जनता ने बनाया है. हमने इसको सिर्फ  लिखा है. इसमें रोजगार, कॉन्ट्रैक्ट या फिर मजदूर की बात है. हमने हजारों लोगों से बात करके लिखा है. हम जनता के साथ मिलकर उनके लिए लड़ते हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि RSS और बीजेपी ने और खास तौर पर नरेंद्र मोदी ने जो स्ट्रेटिजी बनाई है, उसको समझना होगा. नरेंद्र मोदी ने ईडी और सीबीआई के जरिए पॉलिटिकल फाइनेंस की मोनोपली बनाई है. हमारे अकाउंट बंद कर दिए हैं, जो भी भ्रष्ट हैं, वो बीजेपी में जा रहे हैं. 
 

2:02 PM (एक वर्ष पहले)

दुःखद है कि मजबूत नेता पप्पू यादव INDIA ब्लॉक के साथ नहीं- कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन

Posted by :- Sakib

पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह दुःख की बात है कि एक मजबूत और बड़े नेता INDIA ब्लॉक के साथ नहीं हैं. वो तीन बार के विधायक हैं, हमारे साथ होते तो अच्छा होता.
 

12:09 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के घोषणापत्र को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया 'न्याय का दस्तावेज'

Posted by :- Sakib

कांग्रेस के घोषणापत्र पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि हमारा यह घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में 'न्याय के दस्तवेज' के रूप में याद किया जाएगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इसी पर केंद्रित थी. यात्रा के दौरान पांच स्तंभों- युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गई. इन पांच स्तंभों में से 25 गारंटी निकलती हैं और हर 25 गारंटी में किसी न किसी को लाभ मिलता है. 

Advertisement
12:03 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस का घोषणापत्र: सीनियर नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगो की पेंशन बढ़ाने के वादा

Posted by :- Sakib

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सीनियर नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन में केंद्र सरकार का योगदान 200 रुपये से 500 रुपये प्रति माह है. कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस इस राशि को बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगा. कांग्रेस का वादा है कि पार्टी अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा के कृत्यों को अपराध बनाने के लिए एक कानून पारित करेगी.

12:00 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के घोषणापत्र में पर्सनल लॉ के पसंद की आजादी

Posted by :- Sakib

कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में दावा किया गया है कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक नागरिक की तरह, अल्पसंख्यकों को भी कपड़ा, भोजन, भाषा और व्यक्तिगत कानूनों की पसंद की स्वतंत्रता हो. हम व्यक्तिगत कानूनों में सुधार को प्रोत्साहित करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा सुधार संबंधित समुदायों की भागीदारी और सहमति से किया जाना चाहिए.

11:52 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, किए गए कई बड़े ऐलान

Posted by :- Sakib

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसमें कई बड़े ऐलान किए हैं...

  1. जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना आयोजित की जाएगी. आंकड़ों के आधार पर सकारात्मक कार्रवाई के एजेंडे को मजबूत किया जाएगा.
  2. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी. 
  3. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों और समुदायों के लिए लागू किया जाएगा.
  4. एक साल के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रिक्तियों पर भर्ती.
  5. कांग्रेस सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में नियमित नौकरियों की संविदा व्यवस्था को खत्म कर देगी.
  6. घर-निर्माण, व्यवसाय शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए एससी और एसटी को संस्थागत ऋण बढ़ाया जाएगा.
  7. भूमि सीमा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि के वितरण की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी.
  8. एससी और एसटी समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्य कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पब्लिक खरीद पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जाएगा.
  9. ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि दोगुनी की जाएगी, खासकर हाइयर एजुकेशन के लिए. एससी और एसटी छात्रों को विदेश में पढ़ने में सहायता और उनके लिए पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी.
  10. गरीबों, एससी और एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का एक नेटवर्क बनाया जाएगा और इसे हर ब्लॉक तक बढ़ाया जाएगा. 
11:36 AM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 'पांच न्याय' की बात

Posted by :- Sakib

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय शामिल किया है. इसमें युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय का जिक्र है. कांग्रेस का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे.

 

 

9:16 AM (एक वर्ष पहले)

आज खड़गे और राहुल गांधी जारी करेंगे लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र

Posted by :- Sakib

लोकसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र आने वाला है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 'पांच न्याय'और '25 गारंटी'  के वादों वाला घोषणा पत्र जारी करेंगे.

 

Advertisement
8:40 AM (एक वर्ष पहले)

JDU ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

Posted by :- Sakib

जेडीयू ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें कुल 20 नाम शामिल किए गए हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद संजय कुमार झा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी, गुलाम रसूल बलियावी मंगनी लाल मंडल का नाम भी शामिल है.

JDU Star Campaigners list

(इनपुट- शशि भूषण)

8:29 AM (एक वर्ष पहले)

अंबेडकर की तस्वीर के साथ केजरीवाल की फोटो लगाने पर भड़के भगत सिंह के पोते

Posted by :- Sakib

भगत सिंह के पोते ने आम आदमी पार्टी और सुनीता केजरीवाल का किया विरोध है. यादविंदर संधू ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल की फोटो भगत सिंह और बाबा अंबेडकर की तस्वीर के साथ लगाकर गलत किया है. बता दें कि सुनीता केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें दीवार पर भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के साथ अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाई गई है. यादविंदर संधू ने कहा कि यह देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा. केजरीवाल की तुलना दिग्गजों से करने की कोशिश की गई, मैं आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि ऐसी हरकतों से बाज आएं.

7:48 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस जारी करेगी घोषणा पत्र, पांच 'न्याय' पर आधारित होगा मेनिफस्टो

Posted by :- Sakib

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी आज अपने घोषणा पत्र (Congress Manifesto) का ऐलान करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. कांग्रेस का घोषणापत्र पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित होगा. 

कांग्रेस की पांच गारंटी

कांग्रेस का घोषणा पत्र पांच न्याय युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित होगा. कांग्रेस का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे. साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की भी गारंटी दी है और कहा कि हम एक कैलेंडर जारी करेंगे. उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे.

7:44 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में PM मोदी की 2 चुनावी जनसभाएं

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान के चूरू और झुंझुनू में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के जमुई में रैली की.

Advertisement
Advertisement