लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई बड़े सियासी फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. पार्टी के साथ कई वर्षों तक वक्त गुजार चुके बड़े-बड़े नेता अचानक अपने पाले बदल रहे हैं. इसी के साथ कुछ पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों के बदलने की भी लगातार खबरें आ रही हैं. आम चुनाव से पहले बड़ी सियासी उठापटक के बीच आइए आपको बताते हैं कि देश और राज्यों की सियासत में शुक्रवार को क्या कुछ अहम हुआ.
लेफ्ट फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. बशीरहाट से सीपीआईएम के निरापद सरदार, बैरकपुर से देबदुत घोष, डायमंड हर्बर से प्रतीक उर रहमान, घाटल से तपन गांगुली और बारासात से प्रबीर घोष को टिकट दिया गया है.
जनता दल (सेक्युलर) नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा कि आने वाले दिनों में वे (भाजपा) हमारे साथ कैसा व्यवहार करेंगे, उसी आधार पर हम वास्तव में निर्णय लेंगे. ईमानदारी से कहूं तो हम गठबंधन चाहते हैं. अगर वे ईमानदारी से हमारे साथ काम करेंगे तो हम इस गठबंधन को लंबे समय तक जारी रखना चाहते हैं. यह मुद्दा सिर्फ उनके रवैये पर निर्भर करता है कि वे हमारी पार्टी के नेताओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.
महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को चुनाव चिन्ह मिल गया है. वीआईपी को लोकसभा चुनाव के लिए 'लेडीज पर्स' का चुनाव चिन्ह मिला है. मुकेश सहनी झंझारपुर, मोतिहारी और गोपालगंज सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे.
लोकसभा चुनाव नामांकन में कथित तौर पर गलत हलफनामा दाखिल करने के लिए एनडीए तिरुवनंतपुरम के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर के पास दो शिकायतें दर्ज की गई हैं. एक शिकायत में कहा गया है कि राजीव चंद्रशेखर ने 'अपने नामांकन में गलत हलफनामा' दाखिल किया है. शिकायतकर्ता बेंगलुरु के रेनजिथ थॉमस ने कहा कि उन्होंने 2018 के राज्यसभा चुनावों में उनकी तरफ से दायर गलत हलफनामे को लेकर चुनाव आयोग के साथ दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 सीटों में से मुकेश सहनी को तीन सीटें देगी. मुकेश सहनी की पार्टी को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी मिली हैं. तेजस्वी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुकेश सहनी अब महागठबंधन के साथ हैं. महागठबंधन के सभी सहयोगी हमारे गठबंधन में उनका स्वागत करते हैं. मुकेश सहनी ने भारतीय लोकतंत्र के पक्ष में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. चुनाव लड़ना है तो सभी के बीच पहुंचना जरूरी है इसलिए 'वादा निभाओ पदयात्रा' निकालकर सभी से मुलाकात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पदयात्रा का दूसरा कारण यह भी है कि भाजपा जो बार-बार कहती है कि बूढ़े को टिकट दे दिया... तो मैंने कहा कि चलो मेरी जवानी भी देख लो. इसलिए पदयात्रा शुरू कर दी.'
कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये मेनिफेस्टो कांग्रेस पार्टी ने नहीं, हिंदुस्तान की जनता ने बनाया है. हमने इसको सिर्फ लिखा है. इसमें रोजगार, कॉन्ट्रैक्ट या फिर मजदूर की बात है. हमने हजारों लोगों से बात करके लिखा है. हम जनता के साथ मिलकर उनके लिए लड़ते हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि RSS और बीजेपी ने और खास तौर पर नरेंद्र मोदी ने जो स्ट्रेटिजी बनाई है, उसको समझना होगा. नरेंद्र मोदी ने ईडी और सीबीआई के जरिए पॉलिटिकल फाइनेंस की मोनोपली बनाई है. हमारे अकाउंट बंद कर दिए हैं, जो भी भ्रष्ट हैं, वो बीजेपी में जा रहे हैं.
पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह दुःख की बात है कि एक मजबूत और बड़े नेता INDIA ब्लॉक के साथ नहीं हैं. वो तीन बार के विधायक हैं, हमारे साथ होते तो अच्छा होता.
कांग्रेस के घोषणापत्र पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि हमारा यह घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में 'न्याय के दस्तवेज' के रूप में याद किया जाएगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इसी पर केंद्रित थी. यात्रा के दौरान पांच स्तंभों- युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गई. इन पांच स्तंभों में से 25 गारंटी निकलती हैं और हर 25 गारंटी में किसी न किसी को लाभ मिलता है.
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सीनियर नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन में केंद्र सरकार का योगदान 200 रुपये से 500 रुपये प्रति माह है. कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस इस राशि को बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगा. कांग्रेस का वादा है कि पार्टी अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा के कृत्यों को अपराध बनाने के लिए एक कानून पारित करेगी.
कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में दावा किया गया है कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक नागरिक की तरह, अल्पसंख्यकों को भी कपड़ा, भोजन, भाषा और व्यक्तिगत कानूनों की पसंद की स्वतंत्रता हो. हम व्यक्तिगत कानूनों में सुधार को प्रोत्साहित करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा सुधार संबंधित समुदायों की भागीदारी और सहमति से किया जाना चाहिए.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसमें कई बड़े ऐलान किए हैं...
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय शामिल किया है. इसमें युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय का जिक्र है. कांग्रेस का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र आने वाला है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 'पांच न्याय'और '25 गारंटी' के वादों वाला घोषणा पत्र जारी करेंगे.
जेडीयू ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें कुल 20 नाम शामिल किए गए हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद संजय कुमार झा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी, गुलाम रसूल बलियावी मंगनी लाल मंडल का नाम भी शामिल है.

(इनपुट- शशि भूषण)
भगत सिंह के पोते ने आम आदमी पार्टी और सुनीता केजरीवाल का किया विरोध है. यादविंदर संधू ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल की फोटो भगत सिंह और बाबा अंबेडकर की तस्वीर के साथ लगाकर गलत किया है. बता दें कि सुनीता केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें दीवार पर भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के साथ अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाई गई है. यादविंदर संधू ने कहा कि यह देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा. केजरीवाल की तुलना दिग्गजों से करने की कोशिश की गई, मैं आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि ऐसी हरकतों से बाज आएं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी आज अपने घोषणा पत्र (Congress Manifesto) का ऐलान करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. कांग्रेस का घोषणापत्र पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित होगा.
कांग्रेस की पांच गारंटी
कांग्रेस का घोषणा पत्र पांच न्याय युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित होगा. कांग्रेस का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे. साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की भी गारंटी दी है और कहा कि हम एक कैलेंडर जारी करेंगे. उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान के चूरू और झुंझुनू में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के जमुई में रैली की.