हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया है. राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई. पूरे प्रदेश में शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. शाम 4 बजे तक करीब 65 फीसदी वोटिंग हुई है, उसके बाद आखिरी के एक घंटे आंकड़ा 74 फीसदी तक पहुंच गई. मतदान को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए थे. इस बार सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच है. राज्य में पहली बार वोटिंग के लिए VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया गया.
हिमाचल चुनाव पर अपडेट्स -
- शाम 5 बजे तक करीब 74 फीसदी वोटिंग(मतदान संपन्न).
- शाम 4 बजे तक करीब 65 फीसदी वोटिंग.
- दोपहर 2 बजे तक राज्य में 54.09% मतदान हो चुका है.
- दोपहर 12 बजे तक 28.6% मतदान हुआ.
- केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में अपना वोट डाला.
#HimachalElections2017 Union Minister JP Nadda casts his vote at a polling booth in Bilaspur pic.twitter.com/wt7a9jrJr0
— ANI (@ANI) November 9, 2017
- हिमाचल प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 13.74% वोटिंग
- EVM में गड़बड़ी के कारण बिलासपुर के सदर विधानसभा सीट पर हंगामा
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य ने शिमला में अपना वोट डाला.
#HimachalPradeshElections Virbhadra Singh and his son Vikramaditya cast their votes at a polling booth in Shimla. Virbhadra Singh says the Congress party will be victorious with full majority pic.twitter.com/CKm4rxorbo
— ANI (@ANI) November 9, 2017
- अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल ने डाला वोट
धूमल का दावा जीतेंगे 60 से ज्यादा सीटेंHamirpur: BJP's chief ministerial candidate Prem Kumar Dhumal and BJP MP from Hamirpur Anurag Thakur cast their votes. #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/pNxe6IzYu0
— ANI (@ANI) November 9, 2017
- वोटिंग के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमने प्रचार के दौरान पूरे राज्य का दौरा किया है. लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पार्टी ने 50+ का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऐसा लग रहा है हम 60+ सीटें मिलेंगी. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को लूट लिया था, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश का विकास करेगी.
- तकनीकी खराबी के कारण किन्नौर के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग में देरी, यह बूथ पूरी तरह से महिला चुनाव अधिकारियों द्वारा मैनेज हो रहा है.
8.00 AM - कड़ी सुरक्षा के बीच 68 सीटों पर वोटिंग शुरू
क्या है हिमाचल का समीकरण
कुल सीटें - 68
प्रत्याशी - 337
पुरुष प्रत्याशी - 138
महिला प्रत्याशी - 19
कुल मतदाता - 50,25,941
पुरुष मतदाता -25,68,761
महिला मतदाता - 24,57,166
ट्रांसजेंडर मतदाता - 14

|
मोदी ने की भारी मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले लोगों से भारी मतदान की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, '' आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है. मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें.
हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वैसे तो मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, लेकिन यदि मतदान केंद्रों पर ज्यादा लोग होंगे तो मतदान का समय भी बढ़ाया जा सकता है.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर केंद्र पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात होंगे. प्रदेश में 11300 पुलिस के जवान तैनात किए गए है, जबकि 5430 होमगॉर्ड के जवान राज्य से तैनात हैं, जबकि एक हजार होमगॉर्ड उत्तराखंड से बुलाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार 18 राजनीतिक दलों के 337 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार कांगड़ा में हैं, जहां से 12 उम्मीदवार हैं, जबकि झाडूता में सिर्फ दो उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं.
399 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
प्रदेश में विधानसभा चुनावों में 399 मतदान केंद्र ऐसे है, जो अतिसंवेदनशील है और इन पर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इन केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरों से इन मतदान केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा बॉर्डर एरिया भी सील किये गए हैं. अब तक उड़नदस्तों ने 3.35 लाख लीटर शराब पकड़ी है और भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है.
वीरभद्र का आखिरी चुनाव
हिमाचल की सियासत में 55 साल से बेताज बादशाह माने जाने वाले वीरभद्र सिंह का ये आखिरी चुनाव है. वे हिमाचल में 6 बार मुख्यमंत्री बने. इतना ही नहीं वह 25 साल की उम्र में सांसद बनने का इतिहास भी रच चुके हैं. वीरभद्र 80 साल के उम्र के पढ़ाव पर हैं. इस उम्र में भी हिमाचल की सियासी रणभूमि जीतने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. हिमाचल में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा वीरभद्र सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है. इसके बाद जीवन में वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. वीरभद्र सिंह अर्की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
धूमल पहली बार सुजानपुर से लड़ रहे हैं चुनाव
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल का गृह क्षेत्र है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर तीसरी बार सांसद भी हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से धूमल विधायक भी रह चुके हैं, लेकिन डीलिमिटेशन की वजह से इस बार धूमल को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र छोड़कर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडना पड़ रहा है. सुजानपुर से मौजूदा BJP विधायक नरेंद्र ठाकुर अब हमीरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.
हिमाचल का सियासी समीकरण
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की 68 सीटों में से कांग्रेस को 36, बीजेपी को 26 तो अन्य को 6 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 2007 की तुलना में 2012 के विधानसभा चुनाव में 13 सीटों का फायदा हुआ था, वहीं बीजेपी को 2007 की तुलना में 2012 में 16 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था.
2012 विधानसभा चुनाव में मिले वोटों पर नजर डालें तो कांग्रेस को 43 फीसदी और बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिले थे. 2007 की तुलना में कांग्रेस का वोट 5 फीसदी बढ़ा जबकि बीजेपी को 5 फीसदी वोट का नुकसान उठाना पड़ा. बीजेपी महज 4 फीसदी वोटों से कांग्रेस से पीछे रही लेकिन कांग्रेस की तुलना में उसे 10 सीटें कम मिलीं.