scorecardresearch
 

24 लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय भाषाओं के 24 प्रतिष्ठित लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जानिए इनके बारे में...

Advertisement
X
साहित्‍य अकादमी अवॉर्ड
साहित्‍य अकादमी अवॉर्ड

24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है. इन सभी को वार्षिक फेस्टिवल ऑफ लेटर्स प्रदान किए गए हैं. विजेताओं को उनकी उल्लेखनीय साहित्यिक कृतियों के लिए एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

पुरस्कार देते हुये अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा कि उन्हें इसे पुरस्कार कहना पसंद नहीं है, बल्कि वह सम्मान कहना पसंद करते हैं. उनके मुताबिक पुरस्कार शब्द वित्तीय पक्ष को दिखाता है, जो इस तरह के लेखकों के लिए मायने नहीं रखता.

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2016: इन्‍हें मिला सम्‍मान

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखकों में जेरी पिंटो, नासिरा शर्मा, प्रभा वर्मा, कमल वोरा और परमिता सतपति शामिल हैं. पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और मराठी लेखक जयंत विष्णु नार्लीकर थे. हल्बी, कुरख और लद्दाखी जैसी भाषाओं के लेखकों को भी क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

Advertisement

इस वर्ष अकादमी का वार्षिक संवत्सर व्याखान प्रतिष्ठित विद्वान और इतिहासकार रामचंद्र गुहा देंगे. वह द क्राफ्ट ऑफ हिस्टोरिकल बायोग्राफी पर व्याख्यान देंगे. 21 फरवरी को शुरू हुआ यह उत्सव 26 फरवरी तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement