West Bengal Board Class 12th Toppers: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने हायर सेकेंडरी (HS) या कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटर का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कुल पास प्रतिशत, लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत आदि डिटेल्स शेयर की गई हैं. इस साल का पास पर्सेंटेज 90 रहा है.
टॉपर्स की बात करें तो अभिक दास ने 496 अंकों के साथ 99.2% हासिल करके पूरे राज्य में टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर शंभुदीप साहा रहे हैं और तीसरे स्थान पर अभिषेक वैद्य रहे. टॉप 10 रैंक में 58 छात्रों को स्थान दिया गया है. जिसमें अकेले हुगली से 13 छात्र हैं, इसके बाद बांकुरा से नौ छात्र हैं. टॉप 10 रैंक में कोलकाता के 5 उम्मीदवार शामिल हैं.
| रैंक | टॉपर का नाम | अंक | पास प्रतिशत | स्कूल |
| 1 | अभिक दास | 496 | 99.2% |
मैकविलियम हायर सेकेंडरी स्कूल, अलीपुरद्वार |
| 2 | शंभुदीप साहा | 495 | 99% | नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन |
| 3 | अभिषेक वैद्य | 494 | 98.8% | रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यामंदिर, मालदा |
Stream Wise Result
Aajtak.in पर चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
वेस्ट बंगाल बोर्ड उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चली थी. एग्जाम में कुल करीब 7.8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. साल 2023 में, पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 824891 छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से 737807 छात्र पास हुए हैं और ओवरऑल पास प्रतिशत 89.25 रहा था.