UPSC Toppers 2023: यूपीएससी सीएसई 2023 की परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इस परीक्षा में तीन आईपीएस ट्रेनी ने टॉप 5 में जगह बनाई है. कमाल की बात यह कि तीनों बैचमेट हैं. परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव हैदराबाद में भारतीय पुलिस सेवा के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनके ही बैचमेट पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रुहानी ने भी टॉप 5 में जगह बनाकर नाम रोशन किया है.
टॉप 5 में तीन दोस्त
IPS की ट्रेनिंग कर रहे तीनों दोस्तों ने यूपीएससी की परीक्षा एक साथ क्लियर कर ली है. इस एग्जाम में आदित्य श्रीवास्तव ने रैंक वन हासिल की है और उनके दोस्त पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने चौथी रैंक हासिल की है और रुहानी यूपीएससी एग्जाम में 5वीं रैंक लेकर आईं हैं. रिजल्ट आते ही ट्रेनिंग सेंटर में खुशी की माहौल छा गया है. सेंटर में मौजूद ट्रेनी तीनों दोस्तों को बधाई दे रहे हैं.
हमेशा से टॉपर रहे हैं आदित्य श्रीवास्तव
इस परीक्षा में राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आदित्य की इस उपलब्धि पर आज उनका पूरा परिवार और दोस्त खुशी से झूम उठे हैं. आदित्य हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. आदित्य की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल अलीगंज में हुई है, जो कि एक प्रतिष्ठित स्कूल है. इस स्कूल से आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. चाहे 10वीं हो या 12वीं आदित्य ने हमेशा टॉप पर ही अपनी जगह बनाई. आदित्य ने कक्षा 10वीं में 97.8 और कक्षा 12वीं में 97.5 परसेंट हासिल की थी. यहीं नहीं, जेईई मेंस और एडवांस परीक्षा में भी अच्छी रैंक हासिल करके आईआईटी कानपुर में बीटेक में दाखिला. यहां बीटेक की पढ़ाई में भी आदित्य ने 9.7 सीजीपीए हासिल किया था, इसके बाद यूपीएससी परीक्षा में भी उनकी पहली रैंक आई है.
चौथी रैंक होल्डर पीके सिद्धार्थ रामकुमार भी कर रहे हैं आईपीएस की ट्रेनिंग
पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने यूपीएससी साल 2023 की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है. वर्तमान में वह आदित्य श्रीवास्तव के साथ ही हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं. परिवार ने बताया कि सिद्धार्थ को पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा में 121वां स्थान मिला था और वह हैदराबाद में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की ट्रेनिंग ले रहे हैं. सिद्धार्थ के पिता ने कहा, 'सच में यह बड़ा ही सुखद आश्चर्य है. हमें इस बात से और अधिक खुशी मिल रही है कि हमें पता ही नहीं था कि वह परीक्षा में शामिल हुआ था.
पांचवी रैंक रुहानी भी कर रही हैं आईपीएस की ट्रेनिंग
रुहानी भी आदित्य और सिद्धार्थ के साथ हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं. जब रिजल्ट आया तब वह यहीं मौजूद थीं. रुहानी के माता-पिता सरकारी टीचर हैं, रुहानी ने हमेशा से ही सिविल सर्विस में जाने का सोचा था. इससे पहले रुहानी ने यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की थी और उन्होंने आईपीएस चुना था लेकिन रुहानी को यूपीएससी में और अच्छी रैंक चाहिए इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और यूपीएससी का एग्जाम दिया. आज पांचवी रैंक लाकर रुहानी से सभी का नाम रौशन कर दिया है.