scorecardresearch
 

UPSC CDS II Result 2020: रिजल्‍ट जारी, 6,727 उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू के लिए क्‍वालिफाई

UPSC CDS II Result 2020: लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को रिजल्‍ट की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना आवश्यक है. जो उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई नहीं हुए हैं, उनकी मार्कशीट 60 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

Advertisement
X
UPSC CDS II Result 2020
UPSC CDS II Result 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6,727 उम्मीदवार इंटरव्‍यू राउंड के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं
  • रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है

UPSC CDS II Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) लिखित परीक्षा II का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 6,727 उम्मीदवार इंटरव्‍यू राउंड के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं. 08 नवंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अभी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

UPSC CDS II Result 2020: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक पीडीएफ आपके स्‍क्रीन पर खुल जाएगा जिसमें उम्‍मीदवारों के रोलनंबर होंगे.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट में अपना रोलनंबर चेक करें और रिजल्‍ट की फाइल अपने पास सेव कर लें.

लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को रिजल्‍ट की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना आवश्यक है. जो उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई नहीं हुए हैं, उनकी मार्कशीट 60 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. यदि उम्मीदवारों को कोई समस्‍या है, तो वे संघ लोक सेवा आयोग के काउंटर पर अपने कैंपस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नं .011-23385271, 011-23381125 और 011-23091943 पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement