UPPSC PCS Final Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज एग्जाम 2022 के लिए उपस्थित हुए थे, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
इस भर्ती अभियान में 30 अलग-अलग प्रकार के पदों की कुल रिक्तियों की संख्या 383 है जिसके सापेक्ष में 364 अभियार्थियों को सफल घोषित किया गया है. लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयन वाले पदों की संख्या 373 है. उम्मीदवारों के प्राप्तांक और पोस्ट वाइज/कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स भी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
टॉप 10 में 8 लड़कियों ने मारी बाजी, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर
UPPSC PCS 2022 Final Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UPPSC PCS Mains Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर यूपीपीएससी पीसीएस फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यूपीपीएससी पीसीएस 2022 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक, ये रहा-
बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 मार्च, 2022 को शुरू हुई थी और 16 अप्रैल, 2022 को समाप्त हुई. यूपीएससी पीसीएस मेन एग्जाम 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की गया था. मेन एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू राउंड (UPPSC PCS 2022 Interview) राज्य में 20 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.