scorecardresearch
 

SSC Result 2022: घोषित हुए एसएससी सेलेक्शन फेज 8 रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC Selection Posts Phase 8 Results 2020 Declared: जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC Selection Posts Phase 8 Results 2020) चेक कर सकते हैं. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को 28 सितंबर तक अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.

Advertisement
X
ssc result
ssc result

SSC Selection Posts Phase 8 Results 2020 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 परीक्षा 2020 का एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC Selection Posts Phase 8 Results 2020) चेक कर सकते हैं. 

आज घोषित एसएससी चयन पोस्ट चरण 8 परिणाम 2020 केवल उन उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त परिणाम हैं जो शुरू में क्वालीफाई नहीं हुए थे. ऐसे सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. उन्हें अपने संबंधित डॉक्यूमेंट्स तीन महीने के अंदर आयोग को भेजने होंगे.

एसएससी द्वारा जारी एडिशनल रिजल्ट के नोटिस में लिखा है, "जिन अतिरिक्त उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification), अनुभव, श्रेणी, आयु, आयु-छूट, आदि (जैसा लागू हो) के संबंध में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स (स्वप्रमाणित) जमा करने होंगे. उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय (कार्यालयों) में, जिसमें पोस्ट-श्रेणी संबंधित है, 3 (तीन) सप्ताह के भीतर यानी 28 सितंबर 2022तक केवल स्पीड पोस्ट द्वारा भेजना होगा."

जानें कैसे चेक करें एसएससी रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट टैब में अदर्स पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Phase-VIII/2020/Selection Posts Examination (Graduation & above Level)' या '(Higher Secondary (10+2) Level)' एडिशनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पीडीएफ पेज खुल जाएगा, यहां अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

Phase-VIII/2020/Selection Posts Examination (Graduation & above Level) Result and Notice link

Phase-VIII/2020/Selection Posts Examination (Higher Secondary (10+2) Level) Result and Notice link

 

Advertisement
Advertisement