scorecardresearch
 

SRMJEE Result 2021: फेज 2 एग्जाम के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्टर्ड इमेल आईडी और पासवर्ड दाखिल करना होगा, तभी वे वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं. SRMJEE के फेज 1 के रिजल्ट 27 मई को जारी किए गए थे.

Advertisement
X
SRMJEE Phase 2 result 2021 declared
SRMJEE Phase 2 result 2021 declared
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेज 2 की परीक्षा 29 जून, 30 और 1 जुलाई को हुई थी
  • SRMJEE के फेज 1 के रिजल्ट 27 मई को जारी किए गए थे

SRMJEE Result 2021. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMJEE) के फेज 2 एग्जाम के रिजल्ट सोमवार यानी 5 जुलाई को जारी कर दिए गए. ये परीक्षा 29 जून, 30 और 1 जुलाई को हुई थी. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसआरएम की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. 

स्टूडेंट्स  को अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दाखिल करना होगा, तभी वे वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं. SRMJEE के फेज 1 के रिजल्ट 27 मई को जारी किए गए थे. 

कैसे चेक करें SRMJEE फेज 2 का रिजल्ट

- srmist.edu.in  की वेबसाइट पर जाएं
- यहां SRMJEEE Result 2021 लिंक पर क्लिक करें
- नई विंडो में आपको रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड डालना होगा
- सब्मिट करते ही आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा

SRMJEE रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को क्या करना होगा?

जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में पास हो जाएंगे, उन्हें SRMJEE काउंसलिंग सेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद काउंसलिंग होगी. यहां स्टूडेंट्स को अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे. वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement