NTA NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in पर NEET की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार वेबसाइट से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
फाइनल आंसर-की को केवल NEET परिणाम की घोषणा के लिए माना जाता है और परिणाम के घोषणा से कुछ घंटे पहले ही सभी सही आंसर्स को प्रदर्शित किया जाता है. परिणाम बहुत जल्द कभी भी घोषित होने की उम्मीद है. फाइनल आंसर की वेबसाइट- ntaneet.nic.in पर उपलब्ध है. इसके जरिये उम्मीदवार अपने स्कोर की गणना कर सकते हैं.
NEET 2020 final answer key: ऐसे देखें फाइनल आंसर-की
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "NEET (UG) - 2020 Result" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यहां अब आप अपना रोलनंबर डालें,
स्टेप 4-साथ ही आंसर की भी पीडीएफ फाइल में दिखाई देगी.
स्टेप 5- आपको फाइनल आंसर-की यहां दिख जाएंगी
स्टेप 6: इससे अपने स्कोर का मिलान करें.
स्कोर कार्ड के रूप में जारी होगा रिजल्ट
अब NEET स्कोरकार्ड में 720 अंकों में से परीक्षा में उम्मीदवारों के ओवरऑल रॉ स्कोर भी होगा. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़कर और प्रत्येक गलत के खिलाफ 1 अंक काटकर रॉ मार्क्स की गणना की जाती है. बता दें कि स्कोरकार्ड पर सेक्शन वाइज रॉ मार्क्स का उल्लेख नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नीट रिजल्ट जारी करेगी. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.