scorecardresearch
 

Maharashtra HSC Result 2020 का ये है डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें चेक

Maharashtra Board HSC (Class 12th) Result @mahresult.nic.in: Maharashtra HSC Result 2020 घोषित कर दिए गए हैं. गुरुवार दोपहर ये नतीजे घोषित किए गए. स्टूडेंट्स काफी वक्त से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. Maharashtra HSC Board exam में करीब 15 लाख बच्चे रजिस्टर्ड थे.

Advertisement
X
Maharashtra Board HSC (Class 12th) Result @mahresult.nic.in
Maharashtra Board HSC (Class 12th) Result @mahresult.nic.in

Maharashtra HSC Result 2020 घोषित कर दिए गए हैं. छात्र रिजल्ट 1 बजे से चेक सकते हैं. गुरुवार दोपहर ये नतीजे घोषित किए गए. स्टूडेंट्स काफी वक्त से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. Maharashtra HSC Board exam में करीब 15 लाख बच्चे रजिस्टर्ड थे. अच्छी बात यह रही कि लॉकडाउन लगने से पहले ही ये परीक्षाएं 18 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुई थीं. करीब 3 लाख 40 हजार स्टूडेंट्स सिर्फ मुंबई डिविजन से हैं. कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से रिजल्ट आने में थोड़ी हुई है.

यहां चेक कर सकेंगे Maharashtra HSC result 2020...

> mahahsscboard.maharashtra.gov.in

> mahahsscboard.in

> mahresult.nic.in

> results.nic.in

इस बार का लड़कियों ने मारी बाजी

> इस बार 14,20,575 बच्चों ने दी थी परीक्षा

> 12,81,712 बच्चे हुए पास

> लड़कियों का पास परसेंटेज 93.88 फीसदी रहा

Advertisement

> लड़कों का पास परसेंटेज 88.04 फीसदी रहा

How to check Maharashtra Board HSC Result 202: ऐसे चेक करें रिजल्ट

नतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahresult.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए होमपेज पर MSBSHE HSC Result 2020 का लिंक मिलेगा. यहां अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालकर सब्मिट करना होगा. ऐसा करते ही स्क्रीन पर नतीजा दिख जाएगा. भविष्य में किसी इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी रख लें.

Advertisement
Advertisement