scorecardresearch
 

MP Board 10th Result 2021: रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो सितंबर में दे सकते हैं एग्जाम

MP Board 10th Result 2021: मध्यप्रदेश बोर्ड ने आज दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर अभ्यर्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं या जिनका रिजल्ट किसी भी कारण से रुक गया है, वो इस प्रोसेस को फॉलो करके सितंबर में एग्जाम दे सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

MP Board: मध्य प्रदेश बोर्ड ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्त‍ि में कहा गया है कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण दसवीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं. हाफ इयरली, इंटरनल असेसमेंट, यूनिट टेस्ट के नंबरों के आधार पर तैयार किया गया है. इस साल किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया. इस साल दसवीं में 916348 रेगुलर और 79188 प्राइवेट ने परीक्षा फॉर्म भरे थे. 

इस साल दसवीं की परीक्षा में सप्लीमेंट्री नहीं दी गई है. यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, अन्यथा जिनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोष‍ित क‍िया गया है, वो सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में सभी विषयों या किसी विषय विशेष की परीक्षा दे सकते हैं. ऐसे परीक्षार्थी एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच परीक्षा में शामिल होने के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसे परीक्षार्थ‍ियों का रिजल्ट परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार होगा, इसे ही फाइनल मान्य माना जाएगा. 

रिजल्ट MP Board की आध‍िकारिक वेबसाइट के अलावा आजतक के इस डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं. डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें. 

Result Direct link

एमपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर आज शाम जारी हो गया. रिजल्ट से जुड़ी हर एक जानकारी आप www.aajtak.in/education पर प्राप्त कर सकते हैं. 

Advertisement
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्त‍ि
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्त‍ि

आज 914079 छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इनमें 356582 यानी 39 पर्सेंट फर्स्ट डिविजन और 397636 यानी 43.50 पर्सेंट सेकेंड डिविजन पास हुए हैं. वहीं कुल छात्रों का 17.48 पर्सेंट यानी 159871 छात्र थर्ड डिविजन आए हैं. इस प्रकार इस साल का परीक्षा फल 100 पर्सेंट रहा है. सभी सब्जेक्ट्स में अबसेंट 8865 छात्रों का रिजल्ट अबसेंट दर्शाते हुए तैयार किया गया है. प्राइवेट छात्रों का परीक्षा फल न्यूनतम पासिंग मार्क्स के साथ तैयार किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement