Maharashtra SSC Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को दसवीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए. इस साल बोर्ड के कुल 95.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा काफी अच्छा आया है, इस परीक्षा में पिछले वर्ष 75.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे .
बता दें कि राज्य में लगभग 17 लाख छात्र एसएससी परीक्षा में शामिल हुए थे. पहले ये परीक्षा 7 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी. इसके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. इसमें एक भूगोल की परीक्षा बाकी रह गई थी, जिसे बोर्ड ने बाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस परीक्षा में उन सभी 17 लाख छात्रों को उत्तीर्ण कर दिया गया जो इसके लिए पंजीकृत थे. बोर्ड ने व्यावसायिक विषयों के लिए भी परीक्षा को रद्द कर दिया, जो स्पेशल नीड कैटेगरी के बच्चों के लिए आयोजित की जाती हैं. इसलिए, औसत स्कोर का एक ही नियम रद्द किए गए व्यावसायिक पेपरों पर लागू होगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले छात्र MHBSE की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org या maharashtraeducation.com पर जाएं
स्टेप 3- यहां होमपेज पर दिए गए एसएससी रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब यहां उनसे रोल नंबर, मां का नाम और अन्य विवरण मांगा जाएगा.
स्टेप 5- सभी विवरण दर्ज करके लॉग इन करें और व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6- अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि हर साल आमतौर पर, महाराष्ट्र एसएससी के परिणाम मई-जून के महीने में घोषित किए जाते हैं. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर पूरा नहीं हो पाया था. इसलिए रिजल्ट में इतनी देरी हुई है.
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि SSC परीक्षाओं को पास करने के लिए छात्र को हरेक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक यानी 35 अंक लाना जरूरी है. बता दें कि एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है, उन्हें एक मार्कशीट जारी किया जाएगा. छात्र इसे अपने संबंधित स्कूलों से एकत्र कर सकते हैं. इससे पहले वो वेबसाइट से ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट के जरिये दाखिला ले सकते हैं.