ICSI CS Result 2021 @icsi.edu: इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया (ICSI) फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के लिए रिजल्ट जल्द घोषित करने वाला है. ICSI CS 2021 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की डेट और टाइम की घोषणा जल्द की जा सकती है. ICSI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.
Please avoid all fake news of declaration of results on 25th August, 2021.#ICSI will announce the date of result of #CS Executive & Professional Examinations, held in August, 2021. @NagendraDRao1 @devendracs @ashishgargcs @RanjeetPandeyCS @PreetiKBanerjee
— The Institute of Company Secretaries of India (@icsi_cs) August 25, 2021
ICSI CS Result 2021: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: डाउनलोड करने के बाद अपने पास प्रिंट रख लें.
ICSI CS परीक्षा 13 अगस्त और 14 अगस्त को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. ICSI CS Foundation परीक्षा रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड में आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को अपने घर से ही लैपटॉप/डेस्कटॉप के माध्यम से परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी.