IBPS SO Mains Scorecard 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (IBPS SO) मेन्स एग्जाम का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जनवरी में आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
आईबीपीएस एसओ मेन्स 2024 परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी, जबकि परिणाम 13 फरवरी को घोषित किया गया था. अब, चयन बोर्ड ने मुख्य परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. रिजल्टे चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
How to Download IBPS SO Mains Scorecard: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Scores of Online Main Examination for CRP-SPL-XIII' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू कब होगा?
बता दें कि आईबीपीएस एसओ मेन्स एग्जाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू देना होगा, जो फरवरी/मार्च 2024 में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से पात्रता वाले दस्तावेजों की स्कैन / सॉफ्टकॉपी अपलोड करने की आवश्यकता होगी.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'अधिसूचना या कॉल लेटर में निर्धारित सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स को इंटरव्यू के समय बिना किसी अपवाद के दिखाया जाना चाहिए. अगर कोई जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया जाता है तो उम्मीदवारों की उम्मीदवारी बिना किसी सूचना या नोटिस के सरसरी तौर पर खारिज कर दी जाएगी और उन्हें साक्षात्कार में भाग लेने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.'