
GSEB GUJCET Result 2023 Declared on gseb.org: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSEB) ने आज, 2 मई को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 03 अप्रैल 2023 को आयोजित हुए इस एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट (GUJCET 2023 result) चेक कर सकते हैं.
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करना होगा. इसके अलावा आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, ये नतीजे व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स व्हाट्सएप पर जीएसईबी एचएससी रिजल्ट चेक करने के लिए अपना सीट नंबर 6357300971 पर भेज सकते हैं. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
GSEB Gujarat Board HSC Result 2023 Updates: Check Here

GSEB GUJCET Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'GUJCET Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना सीट नंबर दर्ज करके GO पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका गुजरात सीएईटी रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
GSEB GUJCET Result 2023 Direct Link
बता दें कि पिछले साल 2022 में, ग्रुप ए में कुल 385 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से ऊपर और ग्रुप बी में 684 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए थे.