scorecardresearch
 

CBSE Compartment Result 2022: सीबीएसई 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट रिजल्‍ट यहां कर पाएंगे चेक

CBSE 10th, 12th Compartment Result 2022: बीते वर्षों के रुझानों के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि कक्षा 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट रिजल्‍ट 07 सितंबर तक जारी किया जा सकता है और कक्षा 10वीं के लिए कम्पार्टमेंट रिजल्‍ट इसके कुछ दिनों बाद जारी किया जा सकता है. कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें.

Advertisement
X
CBSE Compartment Result 2022 Update:
CBSE Compartment Result 2022 Update:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE अब जल्‍द ही कक्षा 10वीं, 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्‍जाम 2022 रिजल्‍ट घोषित करने जा रहा है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 24 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित की थीं. जो छात्र कंपार्टमेंट एग्‍जाम में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट एग्‍जाम रिजल्‍ट के डेट की घोषणा नहीं की है. बीते वर्षों के रुझानों के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि कक्षा 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट रिजल्‍ट 07 सितंबर तक जारी किया जा सकता है और कक्षा 10वीं के लिए कम्पार्टमेंट रिजल्‍ट इसके कुछ दिनों बाद घोषित किया जा सकता है.

वर्ष 2021 में, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और कोई कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. हालांकि बोर्ड ने इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की थी. इससे पहले, CBSE ने परीक्षाएं समाप्त होने के लगभग 10 दिनों के समय में ही कंपार्टमेंट रिजल्‍ट जारी कर दिया था.

उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, डिजिलॉकर और UMANG ऐप्‍प पर अपने रिजल्‍ट पा सकेंगे. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर भरोसा न करें और केवल बोर्ड द्वारा जारी नोटिस पर भी भरोसा करें. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement