CBSE 12th result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले 12 लाख छात्रों की आखिरकारी टेंशन दूर हो गई है. रिजल्ट की घोषणा हो गई है. इस साल 88.78% छात्राओं ने सफलता हासिल की है. पिछले साल 83.4% छात्र पास हुए थे.
जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट- results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं डिजिलॉकर के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Board 12th Result 2020 Live: CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, cbseresults.nic.in पर करें चेक
JNV निकला आगे, KV दूसरे नंबर पर
इस साल बोर्ड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) का रिजल्ट केंद्रीय विद्यालय से बेहतर रहा है. JNV के 98.70% छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं वहीं KV के 98.62% छात्रों ने सफलता हासिल की है.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा रहा है. जहां इस साल 12वीं में 92.15% लड़कियों पास हुई वहीं 86.19 % लड़के सफल हुए हैं. 66.67% ट्रांसजेंडर छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं पिछले साल लड़कियां 88.70%, लड़के 79.40% और 83.33% ट्रांसजेंडर पास हुए थे.
बता दें, इस साल 12वीं में 1203595 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें 1192961 ने परीक्षा दी थी और 1059080 छात्र पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 88.78 हैं, पिछले साल का 83.40% है. इस साल 5.38 % की बढ़ोतरी हुई है.
CBSE 12th Result: ऐसे DigiLocker से डाउनलोड करें 12वीं की मार्कशीट
ऐसा था पिछले साल का 12वीं का रिजल्ट
कक्षा 12वी का रिजल्ट पिछले साल 2 मई को जारी कर दिया गया था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी की गई, पिछले साल 83.4% छात्र पास हुए थे.
जहां इस बार टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की गई है, वहीं पिछले साल परीक्षा में दो छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. जिसमें हंसिका शुक्ला (गाजियाबाद) और करिश्मा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए थे. वहीं ऋषिकेश, उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया थे. गौरांगी को 500 में से 498 मार्क्स मिले थे.