BPSC TRE 3 Result & Final Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती फेज-3 की फाइनल उत्तर कुंजी (BPSC Final Answer Key) जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने 9वीं और 10वीं क्लास टीचर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती कक्षा पहली से 5वीं और 6वीं से 8वीं तक की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी थी. शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं. अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के सत्यापन के बाद अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई.
BPSC TRE 3 Result 2024: जल्द जारी होगा परिणाम
आयोग अब जल्द ही बीपीएससी टीआरई परिणाम (BPSC TRE 3 Result 2024) की घोषणा करने वाला है. शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. हालांकि आयोग ने रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधाकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
BPSC TRE 3 Final Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें अपनी आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए कक्षा 9-10 के पेपर के लिए फाइनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही और अंतिम उत्तर वाली एक पीडीएफ खुलेगी, पीडीएफ चेक करें.
स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोज करें और अपना स्कोर कैलकुलेट करें.
बता दें कि बीपीएससी टीआरई का री-एग्जाम 19 से 22 जुलाई तक आयोजित किया गया था. इससे पहले भर्ती परीक्षा मार्च में होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था और जुलाई में परीक्षा कराने का आदेश दिया गया था. आयोग ने कहा था कि री-एग्जाम शांतिपूर्ण और बिना किसी गड़बड़ी के हुई. परीक्षा को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया. परीक्षा की निगरानी के लिए जिला स्तर पर और BPSC कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों की तलाशी ली गई. परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.