scorecardresearch
 

65th BPSC Topper: मैकेनिकल इंजीनियर से ऐसे बने बिहार बीपीएससी टॉपर, जानें- गौरव सिंह के बारे में

65वीं ब‍िहार पब्ल‍िक सर्व‍िस कमीशन परीक्षा में टॉप करने वाले 28 साल के गौरव सिंह मैकेनिकल इंजीनियर हैंं. साल 2015 में पुणे नौकरी के सिलसिले में गए थे, जानिए उनके बारे में ये खास बातें....

Advertisement
X
65th BPSC topper Gaurav Singh
65th BPSC topper Gaurav Singh

BPSC बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 65वीं परीक्षा में राज्य में टॉप करने वाले छात्र गौरव सिंह आज पूरे देश के लिए एक नजीर बन गए हैं. बता दें कि 28 वर्षीय गौरव मैकेनिकल इंजीनियर हैं और 2015 में पुणे नौकरी के सिलसिले में गए थे. यहां तीन साल नौकरी करने के बाद गौरव ने तय किया के उसे BPSC प्रतियोगिता पास करके बिहार में अफसर बनना है. 

साल 2018 में पहले गौरव ने दिल्ली जाकर कोचिंग क्लास जॉइन करने की सोची लेकिन फिर बाद में निर्णय बदला और बिहार के रोहतास जिले के एक छोटे-से  गांव से दूर पुणे में ही अकेले रहकर पढ़ाई करना शुरू किया. अपनी परिवार के बारे में गौरव बताते हैं कि उनके पिता का 2001 में स्वर्गवास हो गया था, इसके बाद मां ने ही गौरव और उसके भाई को टीचर की नौकरी कर के पढ़ाया. उन्होंने बताया कि BPSC परीक्षा  तीन लाख छात्रों ने दी थी जिसमें उनका पहला स्थान आया है. 

रिजल्ट के बाद गौरव सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्हें सफलता की उम्मीद तो थी लेकिन टॉपर बनकर वो बहुत खुश हैं. वहीं साल 2001 से बेटे की अकेले कमाकर परवर‍िश कर रही गौरव सिंह की मां शशि सिंह की खुशी का ठिाना नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरा बच्चा शुरू से ही स्ट्रगल करके आगे बढ़ा है, अब हमें लग रहा है कि मेरा बेटा यूपीएससी का भी परीक्षा देगा तो उसमें भी अच्छा करेगा. 

Advertisement
टॉपर बेटे को फोन पर दी मां ने बधाई
टॉपर बेटे को फोन पर दी मां ने बधाई

रोहतास जिला के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शिवसागर प्रखंड के चमड़हा गांव का गौरव सिंह BPSC की परीक्षा में बिहार टॉपर हुआ है. पूरे बिहार में पहले स्थान प्राप्त करने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. स्वर्गीय मनोज सिंह और शिक्षिका माता शशि सिंह के पुत्र गौरव को हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं.गौरव अभी पुणे में है. गांव में खुशी का माहौल है, लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. उनकी माता से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा बहुत ही होनहार था. बता दें कि शश‍ि सिंह शिव सागर में एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम कर रही हैं. पति के देहांत के बाद उन्होंने बेटे को पाला और शिक्षा दीक्षा दिया. गौरव सिंह रोहतास जिले के एक छोटे गांव मध्य विद्यालय तोड़नी में पढ़े थे. 

टॉपर गौरव का परिवार
टॉपर गौरव का परिवार

बता दें कि 65वीं बीपीएससी में टॉप 10 में दो लड़कियां हैं. लड़कियों में सेकेंड टॉपर अनामिका को ओवरऑल आठवां स्‍थान मिला है. रिजल्‍ट के आधार पर 14 विभागों में 423 पदों पर नियुक्तियां होंगी. कैंडिडेट अपना रिजल्‍ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

BPSC 65वीं के टॉपर

गौरव सिंह- रोहतास
चंदा भारती- बांका
वरुण कुमार- नालंदा
सुमित कुमार- मधुबनी
अविनाश कुमार सिंह- समस्तीपुर
एस. प्रतीक- मोतिहारी
आदित्य कुमार- भोजपुर
अनामिका- गोपालगंज
आशीष कुमार अग्रवाल- बेतिया

 

Advertisement
Advertisement