scorecardresearch
 

BPSC APO Mains Result 2023: बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर मेन्स का रिजल्ट जारी, 1480 हुए क्वालीफाई

BPSC APO Mains Result 2023 Declared at bpsc.bih.nic.in: बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर मुख्य परीक्षा 12 से 15 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 1480 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. उम्मीदवार, बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
BPSC APO Mains Result 2023
BPSC APO Mains Result 2023

BPSC APO Mains Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer) मुख्य परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार नवंबर 2022 में आयोजित हुई बीपीएससी एपीओ भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर मुख्य परीक्षा 12 से 15 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 1480 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. आयोग ने क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BPSC APO Mains Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर एपीओ मेन 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर मेन्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: लिस्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

BPSC APO Mains Result 2023 Direct Link

बता दें इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीपीएससी द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी की कुल 553 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें से 188 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में बैठना होगा. इंटरव्यू शेड्यूल उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement