BSEB Bihar Board Class 12 Result 2022 @biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने जा रहे हैं. बिहार सेकेण्डरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट दोपहर 3 बजे रिलीज़ किए जाएंगे. बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी जारी कर दी है. राज्य शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी नतीजे घोषित करेंगे जिसके बाद मार्कशीट ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध होगी. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर रिजल्ट चेक करना होगा.
Bihar Board 12th Result 2022 LIVE: Check Here
बोर्ड ने पछले रिकॉर्ड के अनुसार, सभी तीन स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये का कैश प्राइज़ दिया जाता है. इसके बाद दूसरे स्थान पर आए स्टूडेंट्स को 75,000 रुपये और तीसरे नंबर पर आए स्टूडेंट्स को 50,000 रुपये का कैश प्राइज़ मिलता है. इसके अलावा सभी रैंक होल्डर्स को राज्य सरकार की तरफ से लैपटॉप और Kindle ई-रीडर भी दिए जाते हैं.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षाएं 01 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई हैं जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित किए गए हैं. कुल 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है जिन्हें आज अपने रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे. प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी में अलग-अलग पास होना जरूरी होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें