BHU UET Entrance Tests Results: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने अंडर ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार bhuonline.in पर इन्हें देख सकते हैं. बीएचयू ने अंडर ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट के पहले फेज के नतीजे जारी किए हैं जिसकी परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई थी.
बीएचयू यूईटी और बीएचयू पीईटी लेने वाले सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने प्रवेश परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 10 अक्टूबर से अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा. वहीं स्नातकोत्तर कोर्सेज की काउंसलिंग 8 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
BHU UET 2020 के परिणाम ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले Bhuonline.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब यहां BHU UET 2020 Result लिंक पर क्लिक करें_
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
स्टेप 4: BHU UET परिणाम 2020 पर सबमिट करें और एक्सेस करें.
स्टेप 5: अब रिजल्ट आपके सामने होगा, इसे सेव कर लें.
यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं इनके रिजल्ट
B.Com. (Hons.)/B.Com. (Hons.) Financial Market Management(133), B.Sc. (Hons.) Maths Group (181), B.Sc. (Hons.) Bio. Group (182), B.A. LL.B. (Hons)(137), B.A. (Hons.) Arts/Social Sciences (101), and B.Sc. Ag. (Hons.) (135)
PET-2020 के तहत आने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 08.10.2020 और UET 2020 के लिए 10.10.2020 से शुरू होने की संभावना है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन कॉल लेटर ही जारी किए जाएंगे.
बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट में जारी एक बयान में कहा गया है कि सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग अनुसूची, कट-ऑफ अंक, प्रवेश की पेशकश, शुल्क भुगतान की समय सीमा, छात्रावास आवंटन आदि के लिए हर दिन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा पोर्टल (www.bhuonline.in) देखते रहें.