AP EAMCET Result 2022 Declared: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस बार इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 89.12% उम्मीदवार और एग्रीकल्चर स्ट्रीम में 95.06% उम्मीदवार पास हुए हैं. इस साल, एपी ईएएमसीईटी रैंकिंग केवल एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट पर आधारित होगी. इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के मार्क्स पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to check AP EAMCET Result 2022: ऐसे चेक करें अपने मार्क्स
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'EAMCET/EAPCET' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका AP EAMCET 2022 Result स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि इस साल 1,94,752 उम्मीदवारों में से कुल 1,73,572 उम्मीदवार इंजीनियरिंग स्ट्रीम में पास हुए हैं, जबकि 87,744 में से 83,411 उम्मीदवार कृषि स्ट्रीम में पास हुए हैं. OC और BC उम्मीदवारों के लिए, EAPCET-2022 के लिए कटऑफ स्कोर 40 है, या कुल 160 अंकों का 25% है. एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक नहीं हैं.
AP EAMCET स्कोर के जरिए इन 10 कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन