आशीष बताते हैं कि जनवरी में जब उनका इंटरव्यू हुआ, उस दौरान किसी एक पार्टी का नाम चर्चा में जिसपर रेप का इल्जाम लगा था. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आपने ये मामला तो पढ़ा होगा. मैंने कहा कि जी, जरूर पढ़ा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह रेप पीड़िता के पिता की जेल में मौत की बात की जा रही है, अगर आप उस जेल के जेलर होते तो क्या करते.