Psychological Tricks And Tips: अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो आपको काम को सही समय पर पूरा करने का प्रेशर भी पता होगा. किसी भी ऑफिस में ज्यादातर काम टीम वर्क पर निर्भर होता है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि टीम में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो थोड़ा धीरे काम करता है या काम करने में थोड़ा आलस करता है.
ऐसे लोगों की वजह से पूरी टीम का काम प्रभावित होता है और काम सही वक्त पर खत्म नहीं हो पाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी टीम के ऐसे लोगों से भी बड़ी आसानी से काम करवा सकते हैं? ऐसे लोग काम करने में अच्छे तो होते हैं लेकिन आलस की वजह से काम धीरे करते हैं.
हम आपको एक ऐसी साइकोलॉजिकल ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करेंगे तो आप टीम में ऐसे लोगों से भी बड़ी आसानी से काम करवा सकते हैं, जो आलसी या स्लो हैं. आइए जानते हैं क्या है वो साइकोलॉजिकल ट्रिक.
अगर आपकी टीम में भी कोई आलसी व्यक्ति है, जो पूरे प्रोसेस को धीमा कर देता है तो आप जब उसे काम दें, तो ध्यान रखें कि उसे काम की शुरुआत में कोई छोटा टास्क दें और ये कहें कि 'इससे शुरुआत करो'. ऐसा कहने से व्यक्ति की साइकोलॉजी पर असर पड़ता है और उसे दिया हुआ काम कम लगता है. जब वो व्यक्ति पहला टास्क कर ले तो उसकी तारीफ करते हुए दूसरा टास्क दें. आलसी व्यक्तियों से आप किसी काम को छोटे-छोटे टास्क में ब्रेक करके करवा सकते हैं.
तो अगर आपकी टीम में भी कोई आलसी व्यक्ति पूरे काम को धीमा कर रहा है तो उस पर ये साइकोलॉजिकल ट्रिक जरूर अपनाएं.