scorecardresearch
 

कोई भी निर्णय लेने से पहले जरूर सोचें ये 3 चीजें, होंगे कामयाब

आपकी सफलता और असफलताएं इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप जीवन में क्या निर्णय ले रहे हैं. आपके द्वारा लिए गए निर्णय या तो आपको कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने में मदद करेंगे या उसके उलट होगा. इसलिए जरूरी है कि आप सही निर्णय लें. कोई भी डिसीजन लेने से पहले आपको ये तीन बातें जरूर सोचनी चाहिए.

Advertisement
X
How to take smart decision (representational image)
How to take smart decision (representational image)

आप अपने जीवन में क्या खोते हैं, क्या पाते हैं इसका सारा श्रेय आपके द्वारा लिए गए निर्णयों को जाता है. अगर जीवन में सफलता चाहते हैं तो जरूरी है कि सोच समझ कर ही निर्णय लें. सोच समझ कर निर्णय लेना एक स्मार्ट व्यक्ति की निशानी है. लेकिन इसी सोच को ओवरथिंकिंग में बदलकर लिए गए निर्णय अक्सर गलत हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप कोई निर्णय लेने से पहले ओवरथिंक न करें. सही निर्णय ही आपको कामयाब बनाते हैं. आइए जानते हैं सही डिसीजन लेने के कुछ आसान उपाय. 

परफेक्शन के पीछे न भागें: आपने लोगों को अक्सर कहते हुए सुना होगा कि हर काम परफेक्शन से करना चाहिए. लेकिन कभी-कभी परफेक्शन के पीछे न भागने से ही आप सही निर्णय ले पाएंगे. परफेक्शनिज्म ऑल-ऑर-नथिंग कन्सेप्ट पर आधारित है. इसकी वजह से आप कई बार नथिंग चुन लेते हैं और आपको नुकसान होता है. परफेक्शन के पीछे भागने से अच्छा है कि निर्णय लेते वक्त आप खुद से ये सवाल करें कि कौन-से निर्णय से आपकी प्राथमिकताओं पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. 

10/10/10 टेस्ट करें: अगर आपको अपने किसी भी निर्णय को लेकर संदेह या शक हो रहा है तो आपको तुरंत 10/10/10 टेस्ट करना चाहिए. इस टेस्ट का सीधा मतलब है कि आप जो भी निर्णय ले रहे हैं उसे तीन हिस्सों में बांट कर सोचें. मतलब आपको ये तय करना है कि आप जो निर्णय ले रहे हैं उसके बारे में आज से अगले 10 हफ्ते, 10 महीने या 10 साल के बाद आपकी क्या राय होगी या वो आपको कितना फायदा देगा. 

Advertisement

इंट्यूशन के आधार पर लें निर्णय: जब आप किसी निर्णय को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको हमेशा अपने इंट्यूशन के आधार पर ही अपना निर्णय लेना चाहिए. एक शोध में ये पाया गया है कि इंट्यूशन जब एनालायटिकल थिंकिंग के साथ मिलता है तो आप ज्यादा स्मार्ट निर्णय ले पाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement