स्कूल के दिनों में हम कई बच्चों के पास ऐसी इरेजर देखा करते थे जिसमें एक साइड पिंक कलर का होता था और दूसरा साइड ब्लू कलर का. बचपन में इन इरेजर को लेकर हमने सुना था कि इस इरेजर के नीले हिस्से को पेन के दाग मिटाने के लिए उपयोग किया जाता है और पिंक हिस्से को पेंसिल के दाग मिटाने के लिए.
ऐसा सुनकर हम सब ने ब्लू हिस्से से पेन से लिखीं चीजें मिटाने की कोशिश भी जरूर की होंगी और हम सब ही इस काम में बुरी तरह असफल रहे होंगे. तो अगर इस इरेजर का ब्लू साइड पेन के दाग मिटाने के लिए नहीं होता तो किस लिए होता है?
हमने स्कूल के दिनों में जब भी ब्लू इरेजर से पेन से लिखीं चीजें मिटाने की कोशिश की, हमने पाया होगा कि पेपर उस जगह से फट जाता था. हमने पेन के दाग मिटाने के बारे में इतना सुना था कि हम पेपर से पेन से लिखीं चीजों को हटाने के लिए पूरी ताकत लगा देते थे, जिसका नतीजा ये होता था कि पेपर फट जाता था. लेकिन अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इरेजर के ब्लू हिस्से का क्या काम होता है.
इसलिए इस्तेमाल होता है ब्लू हिस्सा
दरअसल, पिंक एंड ब्लू इरेजर के ब्लू हिस्से का काम भी पेंसिल से लिखी चीजों को मिटाना ही होता है. फर्क बस इतना होता कि ब्लू साइड को हम उस पेपर पर इस्तेमाल करते हैं जो हल्का मोटा होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि जब हम किसी मोटे पेपर पर इरेजर की पिंक साइड से पेंसिल का लिखा मिटाते हैं तो कई दाग रह जाते हैं. लेकिन जब हम मोटे पेपर पर ब्लू साइड से पेपर के दाग मिटाते हैं, पेपर पूरी तरह साफ हो जाता है.